गौरव चोपड़ा के घर आया नन्हा मेहमान, वाइफ हितिशा ने दिया बेटे को जन्म

Gaurav Chopra

टेलीविज़न के पॉपुलर एक्टर गौरव चोपड़ा हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानीयो से गुजर रहे थे। 10 दिनों दिनों के अंदर ही उनके गौरव के माता और पिता दोनों का निधन हो गया। दुःख की इस घडी में गौरव के घर एक ख़ुशी ने दस्तक दी है गौरव पिता बन गए है ।

गौरव चोपड़ा की वाइफ हितिशा ने एक बेटे को जन्म दिया है। हितिशा ने बेंगलुरु में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेटे को जन्म दिया। गौरव ने सोशल मीडिया पर तीन डेट्स मेंशन करते हुए लिखा 19-08-2020 29-08-2020 14-09-2020 इन तीन डेट में शिक्षा है। जीवन का अर्थ, समय की इस छोटी सी अवधि में समझाया गया है। एक रोलर कोस्टर की सवारी, एक चक्र … कभी समाप्त नहीं … एक इमोशनल और फीजिकल टेस्ट। और फिर दिव्य हस्तक्षेप और आज एक भरपूर आशीर्वाद। सुबह और दोपहर के बीच, दरवाजे पर दो तख्तों के बीच .. सब कुछ बदल गया! आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद..यह मेरी ताकत रही है।

Gaurav Chopra become father

दरअसल गौरव चोपड़ा के माता और पिता कोरोना से संक्रमित थे। 19 अगस्त को उनकी माता का निधन हो गया वही 29 अगस्त को उनके पिता भी छोड़ कर चले गए। गौरव के लिए ये वक़्त काफी परेशानियों भरा था।

ई टाइम्स से बातचीत में गौरव ने कहा- ‘पिछले कुछ वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे थे। पिता बनने के बाद मुझे लगा कि ये भगवान की मर्जी है। जब आप अपने माता-पिता को खो देते हैं, तभी आपके घर में एक नई जिंदगी आती है तो आप खुद को धन्य समझते हैं। मैं पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में था। हितिशा और बच्चा बिल्कुल सही हैं। बेबी कुछ दिनों बाद पैदा होना था, लेकिन हितिशा की डिलिवरी आज हो गई। हितिशा और बच्चा दोनों एकदम ठीक हैं। मुझे ऐसा लगता है कि जिंदगी का चक्र ऐसे ही चलता है। यही उसकी सीख है।’

गौरव चोपड़ा ने आगे बताया कि कोरोना काल के दौरान पिता बनने को लेकर वह काफी डरे हुए थे। वह बोले, ‘अभी सब बहुत ही मुश्किल है। जब हितिशा प्रेगनेंट हुई थीं तो मैं बहुत ही खुश था, पर साथ ही डरा हुआ भी था क्योंकि कोरोना महामारी बढ़ रही थी। मेरे पैरंट्स बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे तो हम एक्स्ट्रा ध्यान देकर चल रहे थे। इसी वजह से मैं तब यह न्यूज पब्लिक नहीं कर सकता था। मेरे पैंरंट्स अब स्वर्ग में यह देखकर खुश होंगे कि मैं बाप बन गया हूं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बेबी का नाम सोचा है तो गौरव ने कहा, ‘बीते कुछ महीने इतनी मुश्किल में बीते कि 9 महीने का यह वक्त एकदम धुंधला सा होकर बीत गया। अब मेरे पास बेबी का नाम सोचने के लिए वक्त ही वक्त है और मैं एक पिता की ड्यूटी शुरू कर सकता हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मेरा बेबी आ गया है।’

आपको बता दे गौरव टीवी शो उतरन के बाद से काफी फेमस हो गए थे वही वे बिग बॉस सीजन 10 में और संजीवनी सीजन 2 में भी नजर आ चुके है। गौरव ने फरवरी 2018 को हितिशा से गुपचुप शादी रचाई थी। ये शादी उनके होमटाउन दिल्ली में हुई थी। इस शादी में बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रहे करण मेहरा अपनी वाइफ निशा के साथ शामिल हुए थे।

Related posts