गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना बने पेरेंट्स, लॉक डाउन में हुआ बेटी का जन्म

smriti khanna gautam gupta become parents

पॉपुलर टेलीविज़न कपल स्मृति खन्ना और ऐक्टर गौतम गुप्ता पैरंट्स बन गए हैं।’मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया।मां बनने के बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर बच्ची के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में गौतम एयर वो बच्चे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति खन्ना ने लिखा- ‘मेरी राजकुमारी आ गई 15 अप्रैल को।’ वही बेटी के पिता बने गौतम ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो नन्ही सी परी को हाथों में लिए बस उसे ही निहारे जा रहे थे। गौतम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” डैडीस बंडल ऑफ़ जॉय”

smriti khanna gautam gupta become parents

स्मृति और गौतम की इस पोस्ट पर सितारे बधाई दे रहे हैं। किश्वर मर्चेंट ने स्मृति की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम दोनों को ढेर सारी बधाई।’

वही अर्जुन बिजलानी ने लिखा- ‘तुम दोनों को बधाई। बहुत खुश हूं। राजकुमारी को प्यार और आशीर्वाद। पेरेंट्स गैंग में तुम्हारा स्वागत है।’ मौनी रॉय ने लिखा- ‘दिल से तुम दोनों को बधाई और बच्ची को आशीर्वाद।’

स्मृति के ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ को स्टार शक्ति अरोरा ने दोनों को बधाई दी।

smriti khanna gautam gupta become parents

गौतम की तस्वीर पर कमेंट करते हुए मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लिखा ” वॉव बधाई हो”

स्मृति अक्सर बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थी और अपनी ख़ुशी जाहिर करती रहती थी। खुश होने के साथ ही स्मृति खन्ना लॉकडाउन में डिलिवरी को लेकर काफी परेशान थीं उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था ‘डियर बेबी, कुछ दिन और अंदर रह लो। फिलहाल दुनिया में बहुत अजीब हालात हैं। मैं नहीं जानती कि फ्यूचर में क्या होगा पर मैं जानती हूं कि आप पहले से मजबूत होगे और आप इस दुनिया में आएंगे।’ स्मृति ने आगे लिखा- ‘आप एक ऐसी दुनिया में पैदा होंगे जो जीवन जीने का एक नया तरीका सीख रही है, जो कि बुरी बात नहीं है। मैं जानती हूं कि आपने अपना हर दिन सेलिब्रेट किया है। हर किक, रोल, मूवमेंट को मैं पहचानती हूं और उससे प्यार करती हैं।मुझे आशा है कि आप भी वह प्यार महसूस कर रहे होंगे। इस दुनिया की अन्य मांओं को लेकर भी सोचती हूं जो इस हालात में प्रेग्नेंट हैं। क्योंकि हमें पता है कि प्रेग्नेंसी पूर तरह से एक अनिश्चितता वाली

Related posts