शिल्पा शेट्टी की बेटी समीक्षा की पहली नवरात्री, कराया पैर धुला कर करवाया कन्या भोज

Shilpa shetty kanya Pujan

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) किसी भी त्योहार को धूम-धाम से मनाती हैं। गणेश पूजन से लेकर नवरात्री तक शिल्पा हर त्यौहार पर परिवार के साथ पुरे रीती रिवाज से पूजा अर्चना करती है।

नवरात्री के मोके पर शिल्पा ने बड़े लगन से माता की आरती और कन्या पूजन किया। शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के लिए ये नवरात्री इसलिए भी खास है क्योकि उनकी बेटी समिशा की यह पहली नवरात्री है। आज शिल्पा ने अपनी कन्या यानि समिशा के पेरो पर तिलक लगा कर पूजा की फिर बाकी की 8 कन्याओं के पैर धो कर सबको भोजन करवाया।

इस दौरान शिल्पा और उनकी बहन शमिता कन्याओ को परोसते हुए नजर आ रही है। भोजन के बाद शिल्पा ने सभी कन्याओ की आरती भी की। शिल्पा ने कन्या पूजन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अष्टमी – कांचिका पूजा। आज अष्टमी के शुभ अवसर पर, हम अपनी ही देवी समिशा को पा कर भाग्यशाली और धन्य हो गए।

उनकी पहली नवरात्रि स्लिये उनके और 8 छोटी लड़कियों के साथ कन्या पूजन पूरी सावधानी बरतते हुए संपन्न हुआ। सर्वोच्च देवी महागौरी और उनके नौ दिव्य रूपों का आभार व्यक्त करने का हमारा तरीका।

Shilpa Shetty during Kanya Pujan in Navratri.

इस वर्ष हमने मास्क पहन कर और सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए पूजा की। , फिर भी, इन छोटी लड़कियों की सेवा और लाड़ प्यार करने के लिए एक सुंदर भावना। फिर भी, इन छोटी लड़कियों की सेवा और लाड़ प्यार करने का अवसर प् कर अच्छा लगा।आपको बता दे शिल्पा शेट्टी की बेटी समिशा का 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिये हुआ था

Related posts