यूपी की महिला हज्जाम नेहा और ज्योति की कहानी है काफी प्रेणनादायक, सेलिब्रिटीज भी कर रहे है सपोर्ट

Neha and Jyoti barber girl

हमे बचपन से ही सिखाया जाता है की घर सँभालने के काम लड़कियों के होते है और बाहर नौकरी करने पैसा कमाने जैसे कुछ काम सिर्फ लड़को के होते है लेकिन अब ये रूढ़िवादी सोच बदल रही है।

बनवारी टोला नाम के उत्तर प्रदेश के एक गाँव में, दो बहने ज्योति और नेहा महिला सशक्तीकरण की पोस्टर गर्ल्स के रूप में उभर कर आ रही है।

ऐसी जगह जहां महिलाओं को केवल किचन ड्यूटी और घरेलू जिम्मेदारियां विरासत में मिलती है, इन लड़कियों ने अपनी पढाई के साथ पिता की जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया।

साल 2014 में अपने पिता की बीमारी के बाद नेहा और ज्योति ने अपने पिता की नाई की दुकान संभालना शुरू किया हलाकि उनके लिए ये सफर आसान नहीं था क्योंकि शुरू में लोग महिला हज्जाम से दाढ़ी नहीं बनवाते या बाल नहीं कटवाते थे।

Neha and Jyoti barber girl

दोनों बहनो ने अपने नाम दीपक और राजू रख कर अपने पिता की दुकान वापस शुरू की यहाँ तक की नेहा और ज्योति ने लड़को की तरह ही कपडे पहनना शुरू कर दिया जिससे मर्दो को उनसे हजाम बनवाने में अटपटा न लगे। जब ग्रामीणों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने ज्योति और नेहा के फैसले का आश्चर्यजनक रूप से समर्थन किया।

इस काम को सिखने के लिए उन्होंने अपने हाथ पर रेज़र चला कर शेविंग करने की प्रैक्टिस की अपने पिता और बहनोई के सपोर्ट से उन्होंने अपनी पढाई और दुकान के समय को एडजस्ट कर काम करना शुरू किया

नेहा के अनुसार अपने पिता और घर वालो के सपोर्ट से ही वो यह कर पाई है उनके सहायता और खुले विचारो ने ही उनके यह विश्वास दिलाया की वो यह मर्दो वाले काम भी कर सकती है। उनके अनुसार अब उन्हें अपनी पहचान छुपा कर यह काम नहीं करना पड़ता है अब लोगो का विश्वास उनपर बड़ा है और वो करीब 400 रुपए रोजाना कमा लेती है।

नेहा और ज्योति के जस्बे को देखते हुए जिलेट इंडिया ने इन दोनों बहनो को प्रोतसाहित करने के लिए एक विज्ञापन में उनकी प्रेरणादायी कहानी को उजागर किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस विज्ञापन को यूट्यूब को 1.60 करोड़ लोगों ने देखा है। इसके बाद ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों से दाढ़ी बनवाने का फैसला किया। तेंदुलकर ने अपने तस्वीर शेविंग बनवाते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘आप शायद इसे नहीं जानते, लेकिन मैंने कभी भी किसी से शेव नहीं बनवायी। आज यह रिकॉर्ड टूट गया। इन महिला हज्जाम से मिलना सम्मान की बात है। ’’

तेंदुलकर ने इन दोनों को जिलेट स्कॉलरशिप भी प्रदान की जिनमें उनकी शैक्षिक और पेशेवर जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर के साथ ही और भी कई सेलिब्रिटीज भी इन लड़कियों को सपोर्ट कर रहे है। फरहान अख्तर, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने भी नेहा और ज्योति से शेविंग बनवा कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें स्कॉलरशिप भी दी।

भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे सहित और भी कई सेलिब्रिटीज ने इनके वीडियो शेयर कर के रहे है। दो साधारण पृस्ठभूमि वाली लड़कियों का एक असाधारण व्यवसाय में इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलना एक उपलब्धि है। अपने फ्यूचर प्लान के बारे में दोनों बहने बताती है की वो अपना पार्लर खोलना चाहती जिसमे कोई भी अपने बालों को कलर करवाने या अपना मेकअप पेशेवर रूप से करवा सकता है।”

गजब खबरे भी नेहा और ज्योति के जज़्बे को सलाम करते है और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए ।

Leave a Comment