नरेंद्र मोदी जी की प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे ये अंतरराष्ट्रीय नेता

modi oath taking ceremony

भारत के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी आज (30 मई) राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह एक मेगा इवेंट होने वाला है जिसमे करीब देश-विदेश के कुल 8000 मेहमान हिस्सा लेंगे।

2014 में जब मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सार्क देशों के प्रमुखों समेत 3500 मेहमान आए थे।

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा और उसके पहले शाम 4:30 बजे मोदी 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर उन सांसदों से मुलाकात करेंगे, जो आज मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं।

modi oath taking ceremony

पीएम मोदी ने शपथ से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ और शहीदों को वॉर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

मोदी जी की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने देश विदेश से कई नेता और अभिनेता आज दिल्ली आये है जिनमे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, नेपाल के प्रधान मंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली दिल्ली पहुंच चुके है।

इनके अलावा भूटान के प्रधान मंत्री लोटे शेरिंग भी भारत पहुंच चुके हैं जिनकी अगवानी विदेश सचिव विजय गोखले ने की।

किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट, थाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक, प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ मॉरिशस प्रविंद जगन्नाथ भी राष्ट्रपति भवन में आज शाम को आयोजित होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इनके अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगन मोहन रेड्डी, गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण समारोह में नजरआएंगे।

सूत्र के मुताबिक, उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। इनके अलावा पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल, सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेयरमैन क्रिस्टीन लेगार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स भी समारोह में आएंगे।

इनके अलावा खेल जगत से पीटी उषा, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, साइना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, जिमनास्ट दीपा कर्माकर भी शपथ ग्रहण में मेहमानों की लिस्ट में हैं।

बॉलीवुड से अनिल कपूर, अनुपम खेर और रजनीकांत दिल्ली पहुंच चुके है वही शाहरुख खान, कंगना रानौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर को समारोह में आने का न्योता दिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले प्रधानमंत्री और फिर क्रम व वरीयता से मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। समारोह करीब 90 मिनट का होगा।

Related posts

Leave a Comment