जानिए फिल्म 83 में कौन सा एक्टर निभाने वाला है किस क्रिकेटर का किरदार

film 83 cast

बॉलीवुड के चहेते एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने आने वाले फिल्म जो की एक स्पोर्ट्स ड्रामा ही की शूटिंग में व्यस्त है ।यह फिल्म 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर आधारित है । रणवीर इस फिल्म में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाने वाले जिनके नेतृत्व में सन 83 में भारत ने विश्व कप जीता था ।

रणवीर इस समय अपनी टीम के साथ इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है । उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है ।

film 83 cast

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर बद्री, हार्डी संधु, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, साहिल खट्टर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

आइये हम आपको बताते है कबीर खान के निर्देशन में बनने वाले इस फिल्म में कौन सा एक्टर किस क्रिकेट खिलाडी का किरदार निभाने वाला है।

1. रणवीर सिंह – कपिल देव (Ranveer Singh – Kapil Dev)

ranveer singh with kapil dev

जैसा की हम आपको बता चुके है की रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैउन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और कपिल देव खुद उन्हें इसकी ट्रेनिंग भी दे रहे है।कपिल देव की बेटी अमिया इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही है

2. पंकज त्रिपाठी – टीम मैनेजर पी आर मन सिंह (Pankaj Tripathi – PR Man Singh)

pankaj tripathi


रणवीर के बाद इस फिल्म की सबसे इंट्रेस्टिंग कास्टिंग है पंकज त्रिपाठी की । मिर्जापुर अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में भारतीय टीम के पूर्व प्रबंधक पीआर मान सिंह की भूमिका में होंगे। त्रिपाठी के मुताबिक इस फिल्म की कहनी काफी प्रेरणा दायक है और वह इस फिल्म का हिस्सा बन कर काफी खुश है

त्रिपाठी ने बताय की 1983 विश्व कप का अंतिम मैच उन्होंने नहीं देखा था जिसमें भारत ने वेस्ट इंडीज को लॉर्ड्स पर 43 रन से हराया था। पंकज उस समय रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री सुनते थे क्योंकि उनके पास उस समय टीवी नहीं था। त्रिपाठी ने कहा, “मैं उस समय लगभग आठ या नौ साल का रहा होगा, लेकिन मैंने पेपरों में जीत के बारे में पढ़ा था। यह एक प्रेरणादायक कहानी है और मैं फिल्म का हिस्सा बनने के अवसर पर बहुत खुश हु। “

3. ताहिर राज भसीन – सुनील गावस्कर (Tahir raj bhasin – Sunil Gavaskar)

Tahir raj bhasin – Sunil Gavaskar

फिल्म मर्दानी में विलन का किरदार निभा चुके ताहिर भसीन फिल्म में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाएंगे ।यह रोल फिल्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और ताहिर के लिए गावस्कर का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

4. धैर्य करवा – रवि शास्त्री (Dhairya Karwa as Ravi Shastri)

Dhairya Karwa as Ravi Shastri

उदयपुर के धैर्य करवा जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में सिख सिपाही सरताज का किरदार निभाया था, कबीर खान की फिल्म 83 में रवि शास्त्री के किरदार में नजर आयगे और इसके

लिए उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

5. जतिन सरना – यशपाल शर्मा (Jatin Sarna- Yashpal Sharma)

Jatin Sarna- Yashpal Sharma

इंडियन फिल्म और थिएटर आर्टिस्ट जतिन सरना जो हाल ही में सैफ अली खान स्टार्रर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में बंटी के किरदार में नजर आये थे इस फिल्म में मिडिल आर्डर बैट्समेन यशपाल शर्मा का किरदार निभाने वाले है।

6. आदिनाथ कोठारे – दिलीप वेंगसरकर (Adinath Kothare – Dilip Vengsarkar)

Adinath Kothare - Dilip Vengsarkar

मराठी फिल्म एक्टर आदिनाथ कोठारे पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभाने वाले है जो मैल्कम मार्शल द्वारा बाउंसर का सामना करते हुए मैदान पर चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेल सके थे।

7. हार्डी संधू – मदन लाल ( Hardy Sandhu – Madan Lal)

Hardy Sandhu - Madan Lal

सिंगर हार्डी संधू जो हमेशा से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और जिन्होंने अंडर 19 और रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेला भी है वह फिल्म 83 में आल राउंडर मदन लाल का किरदार निभाने वाले है जिन्होंने 1983 विश्व कप फाइनल में सभी महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

8. चिराग पाटिल – संदीप मधुसुदन पाटील (Chirag Patil – Sandeep Patil)

Chirag Patil - Sandeep Patil

मराठी फिल्म एक्टर चिराग पाटिल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है क्योकि वह अपने पिता संदीप पाटिल की ऑनस्क्रीन भूमिका निभाते हुए क्रिकेट के इतिहास को फिर से दोहराते दिखेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में, भारत ने सिर्फ तीन छक्के मारे थे, जिनमें से एक संदीप का था. संदीप पाटिल ने भारत के फाइनल मैच में 183 के स्कोर में से 29 गेंदों में 27 रन बनाए थे.

9. साकिब सलीम – मोहिंदर अमरनाथ (Saqib Saleem – Mohinder Amarnath)

Saqib Saleem - Mohinder Amarnath

साकिब सलीम अपने करियर के शुरुवाती दिनों के दौरान दिल्ली से राज्य स्तर के क्रिकेटर थे, स्क्रीन पर साकिब के क्रिकेट कौशल को मोहिंदर अमरनाथ के अंदाज में देखना रोमांचक होगा।मोहिंदर अमरनाथ ने 83 में टीम इंडिया की विश्व कप जीत में एक बड़ी अहम भूमिका निभाई थी। वह टीम के उप-कप्तान थे जिन्होंने विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक विकेट लिए थे और सेमीफाइनल में मैन ऑफ़ द मैच रहे थे।

10. एम्मी विर्क – बलविंदर सिंह संधू (Ammy Virk – Balwinder Sandhu)

Ammy Virk - Balwinder Sandhu

पंजाबी एक्टर और सिंगर एम्मी विर्क इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे है । फिल्म 83 में वह तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाने वाले है, बलविंदर ने फाइनल मैच में सबसे यादगार गेंदे डाली थी और वेस्टइंडीज को अपने इन-स्विंगर मूव के साथ हार का स्वाद चखाया था।

11. साहिल खट्टर – सईद किरमानी (Sahil Khattar – Syed Kirmani)

Sahil Khattar - Syed Kirmani

यूट्यूब स्टार और टीवी होस्ट साहिल खट्टर पूर्व क्रिकेटर सईद किरमानी का किरदार निभाने वाले है दोनों काफी हद तक एक जैसे भी दीखते है ।सैयद किरमानी एक प्रसिद्ध विकेटकीपर थे, जिन्हे 1983 क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में भी सम्मानित किया गया था ।

12. जीवा – कृष्णामचारिम श्रीककांत (Jiiva – Krishnamachari Srikkanth )

Jiiva - Krishnamachari Srikkanth

साउथ इंडियन एक्टर जीवा, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका निभानें की तैयारी कर रहे है श्रीकांत का किरदार निभाने के लिए जीवा 7 किलो वजन कम करेंगे । कैरेक्टर को बारीकी से समझने के लिए जीवा विश्व कप के मैच से श्रीकांत के स भी वीडियो को देख रहे है।

13. निशांत दहिया – रॉजर बिन्नी (Nishant Dahiya -Roger Binny)

Nishant Dahiya -Roger Binny

निशांत दहिया जो हाल ही में फिल्म केदारनाथ में नजर आये थे फिल्म में इस फिल्म में आल राउंडर खिलाडी रॉजर बिन्नी का किरदार निभाने वाले है । बिन्नी को 1983 के क्रिकेट विश्व कप में उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। अब देखना यह है कि निशांत उनके किरदार को कितने अच्छे से परदे पर उतार पाते है ।

14. दिनकर शर्मा – कीर्ति आज़ाद (Dinkar Sharma – Kirti Azad)

Dinkar Sharma - Kirti Azad

दिनकर शर्मा जो हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ में नजर आये थे कबीर खान की इस फिल्म में आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर कीर्ति आज़ाद का रोल निभाएगे। दिनकर अब तक ऑफ बिट और छोटे बजट के प्रोजेक्ट्स में नजर आये थे और ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका है कुछ कर दिखाने का।

15. आर बद्री – सुनील वालसन (R Badree – Sunil Valson)

R Badree - Sunil Valson

साउथ इंडियन अभिनेता आर बद्री, सुनील वालसन का किरदार निभाने वाले है सुनील टीम के एकमात्र ऐसे प्लेयर थे जिन्होने 83 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला था।

तो यह है हमारे वह एक्टर्स जो 83 वर्ल्ड कप के हीरोस का किरदार पड़े परदे पर निभाने वाले है यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होने वाली है । हमे तो इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है तब तक के लिए हमारे और भी इंट्रेस्टिंग वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे।

Related posts

Leave a Comment