पहलवान बबीता फोगाट और विवेक सुहाग करेंगे 1 दिसंबर को शादी, कई बड़ी हस्तियों को दिया न्योता

Babita Phogat vivek suhag wedding card (2)

दंगल गर्ल एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट और भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग की शादी की रस्मे शुरु हो गयी है।बबिता और विवेक की शादी 1 दिसंबर को चरखी दादरी में बबीता के पैतृक गांव बलाली में होगी और 2 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित होगा।

बबीता के भाई राहुल फोगाट ने बताया कि शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। फिलहाल कार्ड बांटे जा रहे हैं व खरीदारी हो रही है। बबीता के परिजन शादी की चिट्ठी लेकर नजफगढ़ स्थित विवेक सुहाग के घर पहुंचे। शादी की चिट्ठी देने की पहली रस्म बेहद सामान्य तरीके से अदा की गई और इसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए।

Babita-phogat-Vivek-suhag-wedding-card

बबीता फौगाट के पिता महावीर फौगाट ने बताया कि बबीता ने अपनी शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। बुधवार को बबीता व विवेक उन्हें शादी का निमंत्रण कार्ड देने दिल्ली पहुंचे थे। बबीता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई मंत्रियों व फिल्मी हस्तियों को भी निजी तौर पर निमंत्रण दिया है।शादी समारोह में शामिल होने के लिए आमिर खान, सनी देओल समेत अन्य बॉलीवुड और खेल हस्तियों को इनविटेशन दिया गया है।

एक दिसंबर को शाम करीब छह बजे महज 21 बारातियों के साथ विवेक बारात ले कर बलाली पहुचेगे और रात करीब नौ बजे फेरे संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि बारात छोटी होगी और उनके लिए पहलवानी खुराक ही तैयार की जाएगी।

बबीता का मंगेतर विवेक सुहाग मूल रूप से झज्जर के गांव मातनहेल के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2018 में उन्होंने भारत केसरी पुरस्कार जीता था। बबीता और विवेक की 18 मई को सगाई हुई थी।

बबिता ने विवेक से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा “हम पहली बार साल 2014 में रेसलर्स के लिए हुए एक इवेंट में दिल्ली में मिले थे। वहा से हमारी दोस्ती हुई, और धीरे धीरे टाइम के साथ हम एक दूसरे को पसंद करने लगे । बबिता आगे बताती हे मुझे विवेक का स्ट्राइटफॉरवर्ड होते हुए भो दुसरो की रेस्पेक्ट करने वाला नेचर पसंद आया।

आपको बता दे बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस में एसआई की नौकरी छोड़कर अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। भाजपा ने उन्हें टिकट देकर चुनाव में उतारा था लेकिन वे चुनाव हार गई थी।

पहलवान बबीता राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पर कई गोल्ड व रजत पदक आदि जीत चुकी हैं। बबीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन के खलते राज्य सरकार ने 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था। बबिता ने स्कॉटलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में 55 किलो भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम में बबीता ने गोल्ड मेडल जीता था।

Related posts