2020 में इन ट्वीटस ने सब से ज्यादा खींचा लोगो का ध्यान

In 2020, these tweets caught the attention of the people.

साल 2020 अपने आखिरी महीने पर है वही इस साल ने ज्यादा बुरी खबरे ही दी है लेकिन इसी दौरान ट्विटर कुछ ऐसे लम्हों का भी गवाह बना, जो हमेशा के लिए यादगार बन गए है. तो आइये आज हम साल 2020 के चर्चित ट्वीट के बारे में जानते है.

पॉपुलर सोशल मीडिया में से एक ट्विटर भी है. वही साल 2020 में ट्विटर पर तमिल कलाकार विजय की फैंस के साथ सेल्फी, विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर देना, अमिताभ बच्चन का कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर,साथ ही रामायण और महाभारत भी सर्वाधिक चर्चा वाले विषयों में शामिल थे.

Vijay's selfie with fans on tweet make the most retwitted tweet
Vijay’s selfie with fans on tweet make the most retwitted tweet

ट्विटर की ‘दिस हैप्पीएंड 2020’ लिस्ट के मुताबिक तमिल एक्टर विजय की अपने फैंस के साथ शेयर की गयी फोटो इस साल का सब से ज्यादा रीट्वीट किये जाने वाल ट्वीट बना था इस फोटो को ट्विटर पर 1.61 लाख से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था. वही ट्विटर पर सबसे ज्यादा लिखे पाने वाला पोस्ट था विराट कोहली का विराट के ट्वीट को 6.44 लाख लिखे मिले थे. ये ट्वीट अनुष्का के प्रेग्नेंसी की अनोउंसमेंट थी. जिसमे विराट ने बताया की विराट अनुष्का माता पिता बनने वाले है उनका बेबी जनवरी में जन्म ले सकता है.

On twitter Virat Kohli shared Anushka sharma's pregnancy news, this becomed most liked tweet
On twitter Virat Kohli shared Anushka sharma’s pregnancy news, this becomed most liked tweet

इनके आलावा ट्विटर पर सब से ज्यादा कोट करने वाला ट्वीट अमिताभ बच्चन का बना जिस ट्वीट में बिग बी ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर साझा की थी. साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों से भी टेस्ट कराने का अनुरोध किया था, जो उनके संपर्क में थे. साथ ही लॉक डाउन के दौरान दूरदर्शन ने पुरानी महाभारत और रामायण को टीवी पर पुनः प्रसारित किया था यह भी ट्विटर पर काफी चर्चा में था और रामायण ने टीवी पर सबसे अधिक टीआरपी बढ़ाई थी.

वही बतादें कि महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाने का आह्वान, भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर मोदी का पत्र, रतन टाटा के कोविड-19 से प्रभावित समुदायों की मदद करना भी ट्विटर पर इस साल के चर्चित विषय है. ट्विटर ने एक जनवरी 2020 से 15 नवंबर के बीच भारत में किए गए कुल ट्वीट, रीट्वीट और लाइक इत्यादि के आकलन के आधार पर यह लिस्ट जारी की है.

Related posts