11. प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta)
टीवी एक्ट्रेस प्रक्शा मेहता ने लॉक डाउन के चलते काम ना मिलने के कारण 26 को इंदौर स्थित अपने घर पर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। प्रेक्षा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में काम कर चुकी इसके अलावा वह टीवी लाल इश्क़, मेरी दुर्गा और क्राइम पेट्रोल में भी नजर आ चुकी है ।
12. सेजल शर्मा (Sejal Shrarma)
सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 25 जनवरी को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया। सेजल शर्मा आज़ाद परिंदे नाम की वेब सीरिज़ में भी काम कर चुकी हैं और आमिर खान, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है ।
13. निम्मी (Nimmi)
50-60 के दशक की मशहूर अदाकारा निम्मी (Nimmi) का 25, मार्च की शाम को निधन हो गया। 88 साल की निम्मी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं।
14. शफीक अंसारी (Shafiq Ansari)
10 मई को टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शफीक अंसारी का निधन हो गया था। शफीक कैंसर से पीड़ित थे। शफीक ने ‘क्राइम पेट्रोल’ में विभिन्न किरदार किए।
15. योगेश गौर (Yogesh Gaur)
29 मई को बॉलीवुड ने दिग्गज गीतकार योगेश गौर को खो दिया था। योगेश ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गीत लिखे थे।योगेश जी सिर्फ गीतों तक ही सीमित नहीं थे। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी धारावाहिकों की कहानी भी लिखी।
16. अभिजीत (Abhijeet)
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के एक अहम सदस्य अभिजीत का 15 मई को निधन हो गया था। अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से जुड़े थे।