सेलेब्स जिनकी अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
दिल के दौरे से हर साल,हर जगह लाखों लोग मरते हैं.
कार्डियक अरेस्ट अक्सर जानलेवा होता है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है.
यहां कुछ प्रसिद्ध सेलेब्स के बारे में बताया है जिनकी अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई.
फिटनेस आइकन और बेंगलुरु के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट अनिल कदसूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
45 वर्षीय कदसूर ने प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाया था.
एक और फिटनेस फ्रीक, बालिका वधू स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का सिर्फ 40 वर्ष के उम्र में निधन हो गया था.
केके के नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ गायक का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था।
राजीव कपूर अभिनेता का 2021 में 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वह अपने बड़े भाई रणधीर कपूर के घर में थे , जब कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ली।
प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जिम में व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा.
MORE STORIES
Surbhi Chandna to Nakuul Mehta Ishqbaaz actors Real Life Partner | Shrenu Parikh | Kunal Jaishingh
Arrow
WATCH NOW