मसूरी में ये जगहें घूमना बिलकुल भी न भूलें..

Arrow

"पहाड़ियों की रानी"  मसूरी हिमालय की तलहटी में स्थित है.

Arrow

ये उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है।

Arrow

मसूरी के सबसे अच्छे पर्यटक स्थलों में से एक है केम्प्टी फॉल्स.

Arrow

ये शानदार पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है.

Arrow

लगभग 1,364 मीटर की ऊंचाई से गिरते हुए झरने और चारों ओर की घाटी का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा.

Arrow

मसूरी का सबसे ऊंचा पर्वत लाल टिब्बा से बर्फ से ढकी हिमालय श्रृंखला का मनमोहक दृश्य देख सकते है.

Arrow

यहां लगाए गए टेलीस्कोप से आप यहां के सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

Arrow

धनोल्टी मसूरी के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है.

Arrow

मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी गन हिल प्वाइंट बहुत सुन्दर व्यू के लिए फेमस है .

Arrow

यहां सनसेट के दौरान काफी रोमांटिक व्यू देखने को मिलेगा .

Arrow

मॉल रोड से लगभग 3 किमी दूर कंपनी गार्डन  परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए परफेक्ट है.

Arrow