सर्दियों में भी चेहरा होगा मुलायम, अपनाएं ये आसान टिप्स

Arrow

किसी भी व्यक्ति की त्वचा इस मौसम में रूखी-सूखी होने लगती है.

Arrow

सर्दियों की ठंडी हवा चेहरे को  सूखा और बेजान बना देती है.

Arrow

इन घरेलू नुस्खे अपनाने से आप इन दिक्कत को  दूर कर सकते हो.

Arrow

चीनी का स्क्रब लगाके आप गालों से ड्राइनेस दूर कर सकते है.

Arrow

इस स्क्रब से चेहरा एक्सफोलिएट होता है और मॉइश्चराइज रहता है.

Arrow

रात में सोते समय नारियल के तेल को चेहरे पर मल लें.

Arrow

इस तेल के फैटी एसिड्स कटी-फटी और रूखी त्वचा को दूर कर देंगे.

Arrow

शहद और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर मलने से सूखी त्वचा को नमी मिलती है.

Arrow

साथ ही दूध का इस्तेमाल करके भी आप त्वचा में नमी ला सकते है.

Arrow