सर्वाइकल कैंसर क्या और कैसे होता है, जानें
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय में होने वाला कैंसर है.
सर्विक्स में असामान्य सेल ग्रोथ के कारण होता है, और यह धीरे-धीरे बढ़ता है.
ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है.
असुरक्षित सेक्स, कमजोर इम्यून सिस्टम, और धूम्रपान भी कारण हो सकते हैं.
पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा होना,पेल्विक में दर्द या सेक्स के दौरान दर्द भी इसके लक्षण हो सकते है.
इसके लक्षण में से एक,पेशाब के साथ खून आना और दर्द है.
इसे पहचानने के लिए पैप स्मीयर टेस्ट और HPV टेस्ट किया जा सकता है.
सर्वाइकल कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी से हो सकता है।
इसके उपचार के बावजूद, इसके वापिस आने का खतरा बहुत अधिक होता है
सर्वाइकल कैंसर के लिए एचपीवी वैक्सीन भी उपलब्ध हैं.
यह वैक्सीन बचपन में लड़कियों को दी जाती है.
MORE STORIES
Alia Bhatt special saree at Ram Mandir ceremony | आलिया भट्ट ने राम मंदिर उद्घाटन में पहनी खास साड़ी
Arrow
WATCH NOW