यह भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है
ईडन गार्डन स्टेडियम को 1841 में बनाना शुरू किया गया था.1864 में यह बनकर तैयार हुआ
यहाँ पर 66,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं
इस स्टेडियम का नाम 1836-1842 में ब्रिटिश हुकूमत के भारत के गवर्नर जनरल लार्ड ऑकलैंड की बहनों के नाम एमिली और फैनी ईडन पर रखा गया था।
2011 में, ईडन गार्डन्स का नवीनीकरण किया गया और नवीनीकरण के बाद, स्टेडियम का आकार उसके मूल आकार से लगभग आधा कर दिया गया, जिसकी क्षमता लगभग 120,000 थी
आपको बता दें कि इस स्टेडियम में 18 फरवरी 1987 को पहला मैच खेला गया था.यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुआ था.