बॉलीवुड की दमदार एक्शन क़ुईन्स, एक्शन ने बनाया दीवाना

बॉलीवुड फिल्मों में, हीरोइनें अपनी शक्तिशाली और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए काफी मशहूर हैं.

 ये हीरोइन अपने कौशल और अभिनय के माध्यम से स्क्रीन पर चमकती रहीं हैं.

साथ ही समाज में स्त्री शक्ति को बढ़ावा देने में भी योगदान दिया है.

भारतीय सिनेमा में महिलाएं केवल अभिनय नहीं, बल्कि समाज को बदलने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.

आइये देखे बॉलीवुड की एक्शन हीरोइनों की कड़ी मेहनत, साहस, और प्रेरणा की कहानियाँ.

कंगना रनौत अपने सतत अभिनय से चर्चा में रहती हैं। उनकी बहादुरी और आत्मनिर्भरता ने उन्हें 'क्वीन',कृष 3, धाकड़, मणिकर्णिका  और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों ने एक नए वर्ग की हीरोइन बनाया है।

प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी दमदार प्रदर्शन करने वाली हीरोइन हैं। उनका सफल सफर 'मेरी कोम' से लेकर 'डॉन' तक विभिन्न भूमिकाओं में उनकी कड़ी मेहनत दर्शाता है.

दीपिका पादुकोण ने पठान , जवान जैसे मूवीज में काफी एक्शन सीन किये है साथ ही इन फिल्मों से अपना  अभिनय कौशल दिखाया है। उनकी साहसिक भूमिकाएं और स्टाइल ने बॉलीवुड में एक नए आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है।

तापसी पन्नू ने समाज में उठे समस्याओं पर खुलकर बात की हैं। उनकी बोल्ड  और आत्मनिर्भर किरदार ने उन्हें एक मजबूत हीरोइन के रूप में स्थापित किया है। बेबी,नाम सबाना जैसे फिल्मो में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया है.

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपनी युवा और उत्कृष्ट अभिनय की कला के लिए चर्चा में रही हैं। उनकी अलग-अलग भूमिकाएं, जैसे 'राजी', 'गलीबोय', और 'रौंगटे खड़े कर देगी' ने उन्हें बॉलीवुड की एक प्रमुख हीरोइन बना दिया है।