आइए जानते हैं भारत के सबसे महंगे   और आलीशान होटलों के बारें में 

रामबाग पैलेस

रामबाग पैलेस, जयपुर यह दुनिया के बेहतरीन शाही महलों में से एक है.जयपुर स्थित रामबाग पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल है.यहां पर एक रात बिताने के लिए 7,50,000 रुपए चुकाने होते हैं

ताज लेक पैलेस

ताज लेक पैलेस, उदयपुर यह एक बहोत ही सुंदर हेरिटेग होटल है, जो की पिचोला झील के मध्‍य में स्थित है.इस होटल में एक रात बिताने के लिए आपको 6,00,000 रुपए चुकाने होंगे.

ओबेरॉय उदयविलास

ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर इस होटल में एक रात बिताने के लिए आपको 5,00,000 रुपए खर्च करने होंगे.इस होटल को कोहिनूर सूट के नाम से जाना जाता है.क्‍योंकि इसका नाम कोहिनूर हीरा के नाम पर रखा गया है.

 लीला पैलेस केम्पिंस्की

लीला पैलेस केम्पिंस्की, दिल्‍ली लीला पैलेस केम्पिंस्की, नई दिल्ली भारत में बेयहां पर एक रुम में एक रात गुजारने के लिए आपको 4,50,000 रुपए चुकाने होंगे.

ओबेरॉय होटल

ओबेरॉय होटल, मुंबई ओबेरॉय होटल, मुंबई में आपको एक रुम के लिए 3,00,000 रुपए चुकाने होंगे.इस होटल से आपको मुंबई के सभी शानदार व्‍यू देखने को मिलेंगे.

उम्मेद भवन पैलेस

देश के सबसे बड़े निजी आवासों में से एक, इसका एक हिस्सा ताज होटल समूह द्वारा प्रबंधित किया जाता है.रॉयल सुइट में एक रात के लिए 2,50,000 रुपए मांगते हैं

पार्क हयात

क्रॉसिम बीच के पास स्थित, पार्क हयात देश का पहला हयात होटल था.यहां ठहरने के लिए आपको लगभग 1,50,000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

द ओबेरॉय अमर      विलास

ओबेरॉय अमरविलास आगरा का एक ऐसा लग्जरी होटल है जिसके सभी कमरों और सुइट् से ताजमहल के खूबसूरत नजारे का दीदार किया जा सकता है.यहाँ एक रात रुकने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये लगते हैं..

मुंबई की कोलाबा नामक जगह पर स्थित ताज महल पैलेस होटल पांच सितारा होटल है जो कि गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास है.यहां ठहरने के लिए आपको एक रात के 1,00,000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

ताजमहल पैलेस और टॉवर

कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट

यह रिसोर्ट कुमारकोम में स्थित है और इसे एक लक्जरिश रिसोर्ट के रूप में जाना जाता है। इस रिसोर्ट की खासियत यह है कि यहां पर आपको ट्रेडिशनल केरल स्टाइल विला और कॉटेज मिलते हैं