पिंक कलर लहंगा

यदि आप गरबा में पिंक कलर का लहंगा ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा आडवाणी का ये लुक ट्राई कर सकते हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा 

यदि आप ओडनरी लुक लेना चाहते हैं. तो कियारा का ये ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा आपके लिए परफैक्ट है. इसमें आपको नवरात्रि गरबा के लिए क्लासी लुक भी मिल जायेगा.

पेस्टल कलर लहंगा

आप पेस्टल कलर पहनना पसंद करते हैं.तो कियारा का ये लुक आप कॉपी कर सकते हैं. आप इस आउटफिट्स को लेयर्ड चोकर और चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं.

ब्लैक लहंगा

आप चाहतें हैं की इस बार आप गरबे में लहंगा ही ट्राई करें. पर वो ज्यादा हैवी न हो.और न ही उसमें ज्यादा वर्क किया गया हो.तो आप कियारा का ये आउटफिट्स ट्राई कर सकतें हैं. इसके साथ आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स या नेकलेस कैरी कर सकते हैं.

रेड लहंगा 

फेस्टिव सीजन में रेड कलर सभी का फैवरेट होता है. आपको यदि नवरात्रि में रेड कलर का लहंगा पहनना है.तो आप कियारा ये आउटफिट्स कॉपी कर सकते हैं.

व्हाइट लहंगा 

आपको इस बार नवरात्रि में व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर गरबा करना है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है.

गोल्डन लहंगा

गोल्डन लहंगा

यदि आप गोल्डन लहंगा पहनना चाहते हैं.तो कियारा का ये लुक नवरात्रि में आपके लिए बेस्ट रहेगा.

साड़ी लुक 

आप गरबा के लिए लहंगे की जगह साड़ी देख रहे हैं. और आपको इसमें हटके दिखना है.तो आप कियारा का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको गरबा करने में भी कंफर्ट महसूस होगा.

शरारा सूट  

इस नवरात्रि आप लहंगे और साड़ी से हटके कुछ ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा का ये शरारा आउटफिट कॉपी कर सकते हैं. इसमें आप सिंपल आउटफिट्स के साथ यूनिक भी लगेंगे. और आपको ज्यादा हैवी ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.  

जंपसूट

इस नवरात्रि यदि आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स ट्राई करना चाहतें है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है. इसमें आपको ट्रेडिशनल कल्चर के साथ साथ वेस्टर्न कल्चर का कॉम्बिनेशन भी मिल जायेगा.