इस नवरात्रि गरबे के लिए ट्राई करें, कियारा अडवाणी के ये 10 आउटफिट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोगों के बीच पसंद की जाती है. कियारा के इसी बेस्ट ड्रेसिंग सेंस की वजह से हम आपको उनके 10 ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप नवरात्रि सीजन में गरबे के लिए कॉपी कर सकते हैं. आइए जानते हैं. कियारा के 10 बेस्ट इंस्पेयरिंग लुक.

पिंक कलर लहंगा(pink lehenga )

Kiara pink colour dress
कियारा आडवाणी का ये लुक ट्राई करें

यदि आप गरबा में पिंक कलर का लहंगा ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा आडवाणी का ये लुक ट्राई कर सकते हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा(black and white lehenga)

kiara black and white lahnga
कियारा का ये ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा आपके लिए परफैक्ट है

यदि आप ओडनरी लुक लेना चाहते हैं. तो कियारा का ये ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा आपके लिए परफैक्ट है. इसमें आपको नवरात्रि गरबा के लिए क्लासी लुक भी मिल जायेगा.

पेस्टल कलर लहंगा(pastel color lehenga)

Kiara pesatl lahnga
इस आउटफिट्स को लेयर्ड चोकर और चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं

आप पेस्टल कलर पहनना पसंद करते हैं.तो कियारा का ये लुक आप कॉपी कर सकते हैं. आप इस आउटफिट्स को लेयर्ड चोकर और चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं.

ब्लैक लहंगा(black lehenga)

Kiara black lahnga
कियारा का ये आउटफिट्स ट्राई कर सकतें हैं

आप चाहतें हैं की इस बार आप गरबे में लहंगा ही ट्राई करें. पर वो ज्यादा हैवी न हो.और न ही उसमें ज्यादा वर्क किया गया हो.तो आप कियारा का ये आउटफिट्स ट्राई कर सकतें हैं. इसके साथ आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स या नेकलेस कैरी कर सकते हैं.

रेड लहंगा(Red lehenga)

kiara red lahnga
कियारा आडवाणी का रेड लहंगा कॉपी करें

फेस्टिव सीजन में रेड कलर सभी का फैवरेट होता है. आपको यदि नवरात्रि में रेड कलर का लहंगा पहनना है.तो आप कियारा ये आउटफिट्स कॉपी कर सकते हैं.

व्हाइट लहंगा(white lehenga)

kiara white lahnga
नवरात्रि में व्हाइट कलर का लहंगा ट्राई करें

आपको इस बार नवरात्रि में व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर गरबा करना है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है.

गोल्डन लहंगा(golden lehenga)

kiara golden lahnga
ये लुक गरबे के लिए बेस्ट है

यदि आप गोल्डन लहंगा पहनना चाहते हैं.तो कियारा का ये लुक नवरात्रि में आपके लिए बेस्ट रहेगा.इस लुक के साथ आप हैवी ज्वैलरी कैरी करेंगी.तो आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी

साड़ी लुक(kiara saree look)

kiara red
इसमें आपको गरबा करने में भी कंफर्ट महसूस होगा

आप गरबा के लिए लहंगे की जगह साड़ी देख रहे हैं. और आपको इसमें हटके दिखना है.तो आप कियारा का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको गरबा करने में भी कंफर्ट महसूस होगा.

शरारा सूट(sharara suit)

kiara sharara
शरारा आउटफिट कॉपी कर सकते हैं

इस नवरात्रि आप लहंगे और साड़ी से हटके कुछ ट्राई करना चाहते हैं.तो आप कियारा का ये शरारा आउटफिट कॉपी कर सकते हैं. इसमें आप सिंपल आउटफिट्स के साथ यूनिक भी लगेंगे. और आपको ज्यादा हैवी ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

जंपसूट(jumpsuit)

kiara jumsuait
ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है

इस नवरात्रि यदि आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स ट्राई करना चाहतें है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है.तो कियारा का ये आउटफिट्स आपके लिए बेस्ट है. इसमें आपको ट्रेडिशनल कल्चर के साथ साथ वेस्टर्न कल्चर का कॉम्बिनेशन भी मिल जायेगा.

Related posts