आखिर क्यों है मोनालिसा की पेंटिंग वर्ल्ड फेमस, जानें

यह पेंटिंग रेनैसेंस कला के एक अद्वितीय क्षण का प्रतीक है.

इस पेंटिंग का निर्माण 16वीं सदी में हुआ था.

लेओनार्डो दा विंची   इतिहास के महत्वपूर्ण कलाकार ने इसे बनाने में 4 साल  लगा दिए थे.

मोनालिसा की कीमत की अनुमानित लागत लगभग $860 मिलियन है.

ये पेंटिंग सुंदर होने के साथ जिज्ञासा और आर्ट के खोज से जुड़ी है.

पेंटिंग में महिला की मुस्कान, नजरें और  गहराई ने लोगों को आकर्षित किया है.

पेंटिंग में  शामिल रहस्यमय तत्वों ने इसे अद्वितीय बना दिया है.

इस पेंटिंग की प्रसिद्धता ने इसे वर्ल्ड फेमस बनाया है .

इस कला  ने बताया की आर्ट व्यक्ति की भावनाओं और रहस्यों को कैसे छू सकती है.

मोनालिसा ने 1911 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया.

1911 में यह पेरिस के लौवर म्यूजियम  से चोरी हो गई थी.

मीडिया और विज्ञापनों के कारण ये दुनिया भर में तुरंत पहचानी जाती है .