बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म बेल बॉटम की टीम ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर में अक्षय कुमार का बेहद अलग अंदाज मे नजर आ रहे है। रेट्रो लुक में अक्षय कुमार काफी हैंडसम लग रहे हैं। फिल्म का पोस्टर ब्लैक एंड व्हाइट है, जो पुराने समय की याद दिलाया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और उनके पोस्ट पर कमेंट से साफ़ पता चल रहा है कि लोगों को अक्षय कुमार का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया है, ‘NEW LOOK… आज अक्षय अक्षय के जन्मदिन पर, बेलबॉटम की टीम ने इस स्पाई थ्रिलर फिल्म से नया लुक जारी किया है। 1980 के दशक के सेट पर अक्षय फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसकी अभी स्कॉटलैंड में शूटिंग चल रही है। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म।’
फिल्म में सेट से लेकर कपड़ों तक 1980 के हिसाब से डिजाइन किया गया है और अक्षय कुमार का लुक भी इसलिए काफी पुराने अंदाज वाला दिया गया है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग फिलहाल स्कॉटलैंड में हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही लारा दत्त, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं। लॉकडाउन के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे देश से बाहर शूट किया जा रहा है।
फिल्म ‘बेलबॉटम’ एक जासूसी थ्रिलर है और यह 1980 के बैकड्रॉप में बनी फिल्म है. इसलिए इसमें सभी एक्टर उसी समय के लुक में नजर आएंगे. इसमें अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो 212 से अधिक बंधकों को हाईजैक अटैक से बचाते दिखेंगे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…