टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहती है। इसी बीच अंकिता इस समय अपनी फैमिली को भी टाइम दे रही है
आज अंकिता ने अपनी माँ का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया इसके अलावा अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन की बहन के जुड़वाँ बच्चे भी आज 2 महिने के हो गए है। परिवार ने मिल कर बच्चो का बर्थडे सेलिब्रेट किया और केक भी काटा।
आपको बता दे अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने दो बच्चों को गोदी में ले रखा है। इस फोटो में अंकिता को कई दिनों बाद मुस्कुराते देखा गया था
ये दोनों जुड़वाँ बच्चे अंकिता के बॉयफ्रेंड विकी जैन की बहन वर्षा जैन के हैं। बॉयफ्रेंड के घर में आई इस खुशी से अंकिता भी बेहद खुश हैं. उन्होंने वर्षा के बच्चों का नाम बताते कैप्शन में लिखा ‘हमारा परिवार आज बहुत खुश है , एक नई जिंदगी की शुरुआत हो गई है। इन जुड़वां बच्चों के जन्म के साथ हमारा परिवार और अमीर हो गया है। स्वागत है अबीर और अबीरा’।
अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के लिए इंसाफ की मांग भी करती रहती हैं। इस बार अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है।
अंकिता लोखंडे ने अपने नोट में लिखा, ‘मुझ से मीडिया बार-बार पूछता है कि क्या लगता है कि यह कत्ल है या आत्महत्या? इसलिए मैं साफ करना चाहती हूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह कत्ल है या इसके लिए कोई विशेष शख्स जिम्मेदार है। मैंने हमेशा मेरे दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की बात कही है। मैं उसके परिवार के साथ खड़ी हूं और जांच एजेंसियों को सच बाहर लाना चाहिए।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…