अर्चना पूरन सिंह को अब तक हमने हसी मजाक करते और फनी वीडियोस शेयर करते देखा है लॉक डाउन के इस समय में अर्चना इन दिनों घर पर परिवार के साथ समय बिता रही है वो अक्सर वीडियो शेयर कर के अपने वर्कआउट और डेली रुटीन के बारे में बताती रहती है इन दिनों अर्चना की मैड भाग्यश्री भी सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है अर्चना अक्सर भाग्यश्री से बात करते हुए और नोक झोक करते हुए वीडियो शेयर करती रहती लोगो को बहुत पसंद भी आ रहे है
इन सभी के बीच कल अर्चना को पति परमीत सेठी के साथअपने इलाके में जरूरतमंदो को खाना खिलाते हुए देखा गया लॉक डाउन के इस समय में कई दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों को खाने की मुश्किलें हो रही हैं सरकार समेत बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. जहां कई सेलेब्स ने खाने के लिए पैसे डोनेट किए हैं, वहीं एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह भी लोगो को खाना बाट रही है
अर्चना और उनके पति परमीत सेठी का गरीबों को खाना बाटते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप अर्चना को एक बड़े से बर्तन से लोगों को खाना देते देख सकते हैं. अर्चना ने मास्क लगाया हुआ है और उनके साथ कुछ और लोग भी शामिल ह
इस वीडियो को देख कर कई लोग अर्चना जी की तारीफ कर रहे है इस वीडियो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमेंट कर अर्चना और परमीत की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह. ये हुई ना बात.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…