सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने 27 दिसंबर 2019 यानि सलमान के जन्मदिन के दिन ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अर्पिता और आयुष ने अपनी नन्ही सी परी का नाम आयत रखा है। अपने जन्मदिन पर अर्पिता और आयुष से यह तोहफा पा कर सलमान खान बहुत खुश है। सलमान वैसे भी अपने परिवार के बच्चो से बहुत प्यार करते है और अर्पिता के बेटे अहिल तो सलमान के दिल के बेहद करीब है। अब आयत के आ जाने से सलमान उससे भी बहुत प्यार करने लगे है
हाल ही में सलमान खान अपनी माँ सलमा खान के साथ आयत से मिलने अर्पिता के घर पहुंचे। अर्पिता ने सलमान और अपनी बेटी की फोटो शेयर की है और साथ ही उन्होंने अपने भाई के लिए एक इमोशनल और प्यारा मैसेज लिखा है।
अर्पिता ने जो फोटो शेयर की है उसमें सलमान ने आयत को गोद में उठाया है और साइड में मां सलमा खान खड़ी हैं। फोटो को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, ‘इस दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे मुझे डर लगता है क्योंकि मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हो और मुझे कभी कुछ नहीं होने दोगे। अब आयत को भी यही सुरक्षा मिलेगी। यह हाथ भगवान ने भेजे हैं। हमेशा आपके शुक्रगुजार रहूंगी सलमान खान और मां सलमा खान।’
बता दें जब आयत का जन्म हुआ था तब सलमान ने ट्वीट किया था, ‘इस खूबसूरत दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत। थैंक्यू अर्पिता और आयुष मुझे इस बर्थडे पर बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। तुम्हें सबका प्यार और आशीर्वाद मिले और तुम हम सबको गर्व महसूस करवाओ।’
आपको बता दे अर्पिता ने सी सेक्शन डिलीवरी के जरिये 27 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अर्पिता और आयुश ने सलमान खान को उनके जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए ही इस दिन को अपनी बेटी के जन्म के लिए चुना था ।
आयुष ने बताया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। जब हमने ये बात परिवारवालों को बताई तो सलमान भाई ने उत्साहित होकर हमसे जन्मदिन का तोहफा मांगा। इसके बाद ये तय हुआ कि आयत का जन्म भाईजान के जन्मदिन पर होगा।आयुष ने आगे कहा भाई के जन्मदिन पर आयत स्वागत करना बहुत अच्छा शगुन है।
वैसे आपको बता दे अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं है बल्कि सलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं लेकिन सलमान का पूरा परिवार उन्हें जान से ज्यादा चाहता है और खासकर सलमान खान की तो वो लाड़ली बहन हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…