टीवी के फेमस शो ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस शिखा सिंह इस समय मदरहुड इन्जॉय पर रही है. इनके घर लॉकडाउन में खुशियों ने दस्तक दी है. 16 जून की सुबह शिखा सिंह को एक प्यारी सी बेटी हुई है. इससे शिखा काफी खुश है. और उन्होने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में बताया कि बेटी का नाम अलायना सिंह शाह रख रहे हैं.
शिखा कई बार अपनी बेटी की क्यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वही इन दिनों शिखा ने अपने इंस्टा एकाउंट पर फ़ैमिली फोटो शेयर की है. जिसमें पति करण साह के साथ शिखा भी नजर आ रही है. दरअसल ये फोटो बेबी अलायना के पहली बार बाहर जाने की है. जिसमें पूरी फैमली साथ बेहद खुश नजर आ रही है. इतना ही नही शिखा सोशल मीडिया के ज़रीये अपनी इस खुशी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर रही है.
शिखा बेटी के साथ पहली बार बाहर निकलने के अनुभव को शेयर करते हुए लिखती है “अलायना का गार्डन में पहला दिन और पहली बार हमने जाना की घास हरी होती है। मेरा दिल लॉक डाउन के दौरान पैदा हुए बच्चो और उनकी माँ के साथ है।
मुझे पता है बाहर निकलना, लोगो से मिलना, घास पर घूमना, पक्षियों को देखना न्यू बोर्न बेबी और छोटे बच्चो की ग्रोथ के लिए कितना जरुरी है। यह अभी मुश्किल है लेकिन ऐसा समय खोजने की कोशिश करें जब कोई भी आसपास न हो और अपने बच्चे को 10 मिनट टहलने के लिए ले जाए। सुरक्षित क्षेत्र और सुरक्षित स्थान खोजें और सुरक्षित रहें।
आपको बता दे कि यह पहला दिन था जब अलायना पहली बार अपने मम्मी पापा के साथ बाहर गयी थी. शिखा के लिये ये पल बेहद खास है. जिसे वह अपने पति करण साह और बेटी अलयाना के साथ खुशी से बीता रही है .
आपको बता दे शिखा सिंह टेलीविज़न के कई शोज में नजर आ चुकी है और बेटी के जन्म के पहले वो कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभा रही थी। इस किरदार से शिखा को घर घर में पहचान मिली। बेटी के थोड़े बड़े हो जाने के बाद शिखा एक बार फिर से छोटे परदे पर वापसी करेगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…