मनोरंजन जगत की दो सबसे बड़ी इंडस्ट्रियां बॉलीवुड और क्रिकेट का रिस्ता काफी मजबूत है. साथ ही इनके बीच अनेकों अफेयर के किस्से में जन्में लेकिन इनेमें से कुछ ही ऐसे है जो अपने रिश्ते को शादी तक ले जा पाए. आइए जानते है कौन सी वो बॉलीवुड अभिनेत्री है जिन्होने क्रिकेटर से शादी की.
हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की. दरअसल इनकी मुलाकात एक कमर्शियल शैंपू के एड में हुई. जिसमें ये दोनो साथ नजर आए. जिसके बाद इनकी लव स्टोरी शुरु हुई. और साल 2017 में इन्होनें इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी. इन्होने अपनी शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए बताए.
भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने अदाकारा गीता बसरा के साथ 29 अक्टूबर 2015 को शादी की. दरअसल दोनों ने पांच वर्ष लंबी कोर्टशिप के बाद शादी की. यह शादी जालंधर के एक गुरूद्वारे में हुई. वही इस शादी ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. शादी में क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की नामी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम शामिल है.
हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री रीना रॉय और पाकिस्तान के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहसीन खान ने भी 1980 में खूब सुर्खियां बटोरी. बात करे इस जोडे कि तो इन्होनें शुरूआत डेटिंग के साथ की. जिसके बाद दोनों ने 1 अप्रेल 1983 को शादी की. वही शादी के बाद यह जोड़ा पहले पाकिस्तान स्थित कराची में बसा और बाद में ये मुंबई शिफ्ट हो गये. जहां मोहसीन खान भी ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की. इनकी एक बेटी जन्नत है. बाद में इनका तलाक हो गया.
क्रिकेटर जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज की. सागरिका बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘चकदे इंडिया’ से पॉपुलर हुई थीं. आपको बता दे कि IPL 2017 के बीच सगाई का अनाउंसमेंट करने वाले जहीर-सागरिका ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इंगेजमेंट की थी. इसके बाद ये कपल कई पब्लिक इवेंट्स पर साथ नजर आया.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पर्सनल लाइफ हमेशा सें ही सुर्खियों में रही है. 1994 में अजहरूद्दीन का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से हुआ. इसके लिये उन्होने अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक देने की ठानी. और अपनी 9 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया. और साल 1996 में अजहरूद्दीन ने संगीता बिजलानी से शादी कर ली.
बॉलीवुड की बीते जमाने की मसहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट के लिये अपना योगदान देने वाले मंसूर अली खां पटौदी की लव स्टोरी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल पटौदी से शर्मिला की मुलाकात उनके कोलकाता स्थित घर पर हुई थी. जहां वो शर्मिला को पहली नजर में देखते ही अपना दिल दे बैठे. जिसके बाद 1 मार्च 1967 को उनकी मंगनी हुई और 27 दिसंबर 1969 को दोनो शादी के बंधन में बंध गए. शर्मिला और पटौदी की शादी में इंदिरा गांधी और तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन भी शामिल हुए थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…