कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिता बन गए है। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नन्ही सी परी ने जन्म लिया है।कपिल-गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा शर्मा रखा है। बेटी के जन्म के बाद से ही कई कपिल के कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स अनायरा से मिलने आ चुके है। जिनमे कॉमेडियन सुदेश लहरी, सिंगर ऋचा शर्मा का नाम शामिल है।
हाल ही में कपिल की बेटी से मिलने रिया तिवारी पहुंची। बता दें कि रिया कपिल को भाई मानती हैं और वो कई बार कपिल शर्मा के साथ तस्वीरों में नजर आ चुकी हैं।तस्वीरों में कपिल की बेटी अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग के साथ खूबसूरत सॉक्स पहने नजर आ रही हैं। अनायरा ने सिर पर जो हेयर बैंड पहना हुआ है वो काफी प्यारा लग रहा है। इन तस्वीरों में अनयारा बहुत क्यूट लग रही है ।
आपको बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी से शादी की थी। और पहले सालगिरह से 2 दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया।कपिल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने तड़के 3 बजे अपने ट्वीट में लिखा था, “बेटी पाकर धन्य हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।”
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के जरिए खूब धमाल मचा रहे हैं। हर हफ्ते कपिल के शो में कोई न कोई सेलिब्रिटी गेस्ट आते ही है। आने वाले एपिसोड में कपिल के शो में रामानंद सागर की रामायण की स्टार कास्ट आने वाली है। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी रामायण के 33 साल पुरे होने की ख़ुशी में एक साथ में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले है।
इनके अलावा अक्षय कुमार और कटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ कपिल के शो में आने वाले है । वही टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एक अन्य एपिसोड में बाघी 3 का प्रमोशन करने आने वाले है । कपिल TRP के मामले में भी बाकी के शो से काफी आगे है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…