स्टार प्लस का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के के चलते दर्शको के बीच कई पॉपुलर है। कारन सिंह ग्रोवर के शो कसौटी छोड़ने के बाद से नए मिस्टर बजाज की तलाश की जा रही थी और एकता कपूर की तलाश उनके सबसे चहेते एक्टर करण पटेल पर जा कर ख़तम हुई।
लॉक डाउन के बाद कसौटी जिंदगी की 2 की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो चुकी है पार्थ, एरिका और आमना के बाद अब करण पटेल ने भी शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर करण पटेल का मिस्टर बजाज लुक वायरल हो रहा है. इन फोटोज में करण पटेल का स्वैग देखते ही बनता है. उनके इस लुक में मिस्टर बजाज के तेवर साफ देखने को मिलते हैं। शो में करण पटेल की एंट्री का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ और खतरों के खिलाड़ी के बाद करण ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
पिछले दिनों करण ने मिस्टर बजाज के रोल के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था- मैं इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. सच बताऊं तो मेरे फैन्स की वजह से ही मैं इस किरदार के लिए एक्साइटेड हूं, मैंने अब तक बहुत से रोल किए जिसे मेरे चाहने वालों ने सराहा और उम्मीद है इस बार भी मुझे वो मिस्टर बजाज के किरदार में पसंद करेंगे। मैं चाहता हूं कि फैन्स मुझे इस किरदार में देखकर खुद डिसाइड करें कि मैंने इसे अच्छा निभाया या नहीं और मैं इस रोल में कितना फिट बैठता हूं ये भी मेरे फैन्स ही तय करेंगे।
वैसे सुनने में आया है की लॉक डाउन के बाद कारन ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है रिपोर्ट्स की माने तो करण पटेल टीवी शो ये है मोहब्बतें के एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये लेते थे। अब करण पटेल कसौटी जिंदगी की 2 के पर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करेंगे।
अब फैंस करण को मिस्टर बजाज के रूप में अपना पाते है या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…