जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। टेलीविज़न के कई सितारों ने भी अपने बच्चो को कृष्णा के अवतार में तैयार करके जन्माष्टमी का त्यौहार सेलिब्रेट किया। आइये आपको मिलवाते है इन छोटे कृष्णा जी से
जय भानुशाली और माही विज ने बड़े ही आकर्षक तरीके से फैन्स को जन्माष्टी की शुभकामनाएं दी है। कपल ने अपनी बेटी तारा को बहुत ही सुंदर तरीके से कान्हा के रूप में तैयार किया। तारा का यह मनमोहक रूप फैन्स का बहुत पसंद आ रहा है। जय और माही ने तारा भानुशाली के जीवन में आने के लिए भगवान के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज जन्माष्टमी के मोके पर करण और अंकिता ने आज अपनी बेटी को कान्हा के रूप के तैयार किया। पिले रंग के कड़े पहने मुकुट लगाए मैहर बहुत प्यारुई लग रही है। अंकिता एक फोटो में बेटी मैहर को मुकुट लगाते हुए नजर आ रही है। यह प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा ” Cos Every Festival Is Now Extra Special ” |
‘साथ निभाना साथिया’ ऐक्ट्रेस लवलीन कौर सासन उर्फ़ लवी सासन ने 19 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।आज जन्माष्टमी के मोके पर लवी ने अपने बेटे रौएस को कृष्णा के रूप में तैयार किया वही खुद लवी भी माता यशोदा के तरह तैयार हुई थी। रौएस पिली धोती पहने मोर मुकुट लगाए हाथो में मुरली लिए बहुत क्यूट लग रहे है।
एक्ट्रेस रुचा गुजराती हाल ही में एक प्यारी सी बेटी का माँ बनी है। आज जन्माष्टमी के मोके पर रुचा ने बेटी आर्याना को कान्हा के रूप में तैयार किया। ऋचा और उनके पति ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) और उनके पति मालव राजदा ने अपने बेटे अरदास राजदा के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट की। आज के मोके पर तीनो येल्लो कलर के ऑउटफिट में नजर आये। वही उनका बेटा कान्हा के रूप झूला झूलते हुए नजर आ रहा है
त्रिशिखा आशीष त्रिपाठी ने भी अपने बेटे को बड़े ही सुन्दर कान्हा के रूप में तैयार किया। वही उनका बेटा कान्हा के रूप झूला झूलते हुए नजर आ रहा है |
सीरियल छोटी सरदरानी में परम का किरदार निभा रही केविना टांक ने भी अपने बचपन के कान्हा के रूप में फोटो शेयर की।
युवराज हंस मानसी शर्मा ने अपने बेटे ऋदान के साथ पहला जन्मास्टमी सेलिब्रेट किया और ऋदान पिली रंग की धोती पहने हाथो में मुरली लिए बहुत ही मन मोहक लग रहे थे|
काम्या पंजाबी के बेटी वैसे तो अब काफी बड़ी हो चुकी है लेकिन ने काम्य ने बेटी आरा के कान्हा के रूप में तैयार हुई बचपन की फोटो शेयर की है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…