Article

लता मंगेशकर को गाड़ियों से लेकर डायमंड तक इन चीज़ो का था शौक, जाने उनकी नेटवर्थ

वेटरन सिंगर लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी की सुबह निधन हो गया था। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को जनवरी की शुरुआत से ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था और वहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वही 6 फरवरी की शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. लता जी ने इस दुनिया की अलविदा कह दिया लेकिन जाने से पहले वो अपने पीछे काफी कुछ छोड़ गयी है. लता जी ने अपने पीछे करोडो की संपत्ति छोड़ गयी. आइये आज हम जानते है लता जी का कुल नेटवर्थ कितने करोड़ रुपये का था और वो किन किन चीज़ो की शौकीन थी.

लता मंगेशकर की नेटवर्थ

Lata Mangeshkar left behind property worth crores

लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में अपने पिता के निधन के बाद अपना करियर शुरू किया था. उस समय उनकी पहली कमाई 25 रुपये थी. लता जी का लाइफस्टाइल काफी सिंपल था. सूत्रों के अनुसार लता मंगेशकर के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. उनकी अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्टी से हुई थी. इसके अलावा लता जी ने अच्छा-खासा इंवेस्टमेंट भी किया हुआ था. लता जी साउथ मुंबई के पॉश इलाके में प्रभु कुंज नामक बंगले में रहती थी.

लता मंगेशकर को गाड़ियों का शौक

Lata Mangeshkar was fond of cars

लता जी का लाइफस्टाइल काफी सिंपल था लेकिन उन्हें गाड़ियों का काफी शौक था. लता जी को अपने गैराज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का शौक था इसलिए उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन था. एक इंटरव्यू में लता जी ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले इंदौर से एक Chevrolet खरीदी थी. इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आई. उनके पास Chrysler कार भी थी. इनके अलावा लता जी को यश चोपड़ा ने ‘वीर जारा’ के म्यूजिक रिलीज के समय पर  गिफ्ट में मर्सिडीज कार दी थी.

लता मंगेशकर को डायमंड का शौक

Lata Mangeshkar was fond of diamonds

लता मंगेशकर को बचपन से ही हीरो का बेहद शौक था. एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने फैसला किया कि वो केवल हीरे की अंगूठी पहना करेंगी. वही लता जी ने बताया था कि, मैंने पहली सैलरी से मां के लिए गोल्ड जूलरी खरीदी थी और अपने लिए हीरे की अंगूठी. ये रिंग स्पेशली डिजाइन की हुई रूबी और हीरे की अंगूठी थी, जिसमें ‘LM’ लिखा हुआ था. वही लता मंगेशकर अपने पैरों में ज्योतिषी के कहने पर सोने की पायल पहनती थी.

लता मंगेशकर को साड़ियों का शौक

Lata Mangeshkar was fond of white sarees

लता मंगेशकर को गाड़ियों और डायमंड के सिवा साड़ियों का बेहद शौक था. लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें साड़ियों का इतना शौक था कि वो कहीं भी जाती हैं तो साड़ियों की दुकान में जरूर जाती हैं और साड़ियां खरीदती थी. लता मंगेशकर का बनारस से खास रिश्ता था हालाँकि वो बनारस सिर्फ एक ही बार जा पायी थी. लता जी को बनारसी साड़ियां बहुत पसंद थीं, वह यहां के साड़ी निर्माता व व्यवसायी सगे भाइयों अरमान व रिजवान के यहां की बनी साड़ियां ही पहनती थीं. वही लता जी को सिर्फ सफेद रंग की साड़ियां पसंद थी. लता जी का कहना था कि साड़ी जितनी सफेद होती है, मेरा मन उतना ही प्रसन्न हो जाता है. वही लता जी ने कहा था कि, ‘रंग मुझे अच्छे लगते हैं और वे सब साड़ियों में खूब फबते भी हैं, लेकिन दूसरों पर…। खुद मुझे रंगीन कपड़े पहनना अटपटा सा लगता है।

Lata Mangeshkar Net Worth
Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

7 घंटे ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago