कलर्स टेलीविजन के चर्चित शो ‘छोटी सरदारनी’ में हरलीन का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री मानसी शर्मा ने 12 मई को एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया। मानसी शर्मा की शादी फेमस पंजाबी सिंगर हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस से 21 फ़रवरी 2019 को हुई थी ।
मानसी और युवराज अपने पहले बच्चे के आने से काफी खुश है और उन्होंने अपने बच्चे का नाम ऋदान युवराज हंस रखा है ।बच्चे के जन्म के बाद से ही फैंस मानसी और युवराज के बच्चे की तस्वीर देखने को बेताब थे।
तो लीजिये मानसी ने अपने बच्चे की पहली तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है ” हेलो एवरीवन, मै जनता हु आप सब मेरा इंतज़ार कर रहे थे इसलिए में यहाँ हु। सभी को प्यार और आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।
डॉटिंग डैडी युवराज हंस ने भी अपने बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीरों में उनका बेटा बहुत ही क्यूट लग रहा है
युवराज ने अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर कर के दी थी ।तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘फिक्र मत करो मम्मी और पापा हमेशा आपका हाथ थामे रहेंगे और आपको गाइड करते रहेंगे। स्वागत है।’
युवराज और मानसी की मुलाकात ‘बॉक्स ऑफिस क्रिकेट लीग’ के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों दोस्त बने और कुछ दिन बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने फरवरी 2017 में सगाई कर ली थी। वहीं फरवरी 2019 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
मानसी शर्मा ‘पवित्र रिश्ता’, ‘महाभारत’, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘उतरन’, ‘देवों के देव महादेव’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं वही युवराज हंस ने ‘मिस्टर एंड मिसेस 420’, ‘लाहौरिए’, ‘प्रॉपर पटोला’, ‘यार अन्नमूल’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…