पॉपुलर टेलीविज़न कपल स्मृति खन्ना और ऐक्टर गौतम गुप्ता पैरंट्स बन गए हैं।’मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया।मां बनने के बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर बच्ची के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में गौतम एयर वो बच्चे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति खन्ना ने लिखा- ‘मेरी राजकुमारी आ गई 15 अप्रैल को।’ वही बेटी के पिता बने गौतम ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो नन्ही सी परी को हाथों में लिए बस उसे ही निहारे जा रहे थे। गौतम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” डैडीस बंडल ऑफ़ जॉय”
स्मृति और गौतम की इस पोस्ट पर सितारे बधाई दे रहे हैं। किश्वर मर्चेंट ने स्मृति की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम दोनों को ढेर सारी बधाई।’
वही अर्जुन बिजलानी ने लिखा- ‘तुम दोनों को बधाई। बहुत खुश हूं। राजकुमारी को प्यार और आशीर्वाद। पेरेंट्स गैंग में तुम्हारा स्वागत है।’ मौनी रॉय ने लिखा- ‘दिल से तुम दोनों को बधाई और बच्ची को आशीर्वाद।’
स्मृति के ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ को स्टार शक्ति अरोरा ने दोनों को बधाई दी।
गौतम की तस्वीर पर कमेंट करते हुए मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लिखा ” वॉव बधाई हो”
स्मृति अक्सर बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थी और अपनी ख़ुशी जाहिर करती रहती थी। खुश होने के साथ ही स्मृति खन्ना लॉकडाउन में डिलिवरी को लेकर काफी परेशान थीं उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था ‘डियर बेबी, कुछ दिन और अंदर रह लो। फिलहाल दुनिया में बहुत अजीब हालात हैं। मैं नहीं जानती कि फ्यूचर में क्या होगा पर मैं जानती हूं कि आप पहले से मजबूत होगे और आप इस दुनिया में आएंगे।’ स्मृति ने आगे लिखा- ‘आप एक ऐसी दुनिया में पैदा होंगे जो जीवन जीने का एक नया तरीका सीख रही है, जो कि बुरी बात नहीं है। मैं जानती हूं कि आपने अपना हर दिन सेलिब्रेट किया है। हर किक, रोल, मूवमेंट को मैं पहचानती हूं और उससे प्यार करती हैं।मुझे आशा है कि आप भी वह प्यार महसूस कर रहे होंगे। इस दुनिया की अन्य मांओं को लेकर भी सोचती हूं जो इस हालात में प्रेग्नेंट हैं। क्योंकि हमें पता है कि प्रेग्नेंसी पूर तरह से एक अनिश्चितता वाली
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…