Model Dimple Paul Sajid Khan
अभिनेता-फिल्मकार साजिद खान पर एक मॉडल द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद से साजिद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैगअरेस्टसाजिदखान जबदस्त ट्रेंड होने लगा.
इंस्टाग्राम पर डिंपल पॉल नामक एक मॉडल के अनऑफिसियल अकाउंट से लिखा गया, ‘जब मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, तब कई लोगों ने साजिद खान पर अपनी बात रखी थी, लेकिन मैं ऐसा करने का साहस नहीं जुटा पाई क्योंकि इंडस्ट्री में कई और कलाकारों की तरह मेरा भी कोई गॉडफादर नहीं था और मुझे परिवार का खर्चा भी चलाना था इसलिए मैं चुप रही. अब मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं है. मैं बस अपने लिए कमाती हूं. ऐसे में साहस जुटाकर मैं बोल सकती हूं कि सत्रह साल की उम्र में साजिद खान द्वारा मेरा शोषण किया गया था.’
साथ ही डिंपल पॉल ने बताया कि ऐसा उनके साथ एक ऑडिशन के समय पर हुआ था. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे साथ गंदी बातें कीं. मुझे छूने की कोशिश की. यहां तक कि अपनी अगली फिल्म हाउसफुल में काम के लिए उन्होंने मुझे अपने सामने कपड़े भी उतारने को कहा.’ अपने पोस्ट के आखिर में डिंपल लिखती हैं, ‘भगवान जाने ऐसा उन्होंने कितनी लड़कियों के साथ किया होगा. मैं सहानुभूति पाने के लिए यह सब नहीं लिख रही हूं. मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि इसने मुझे काफी बुरी तरीके से प्रभावित किया है और मेरे पास बताने का उस वक्त कोई चारा नहीं था, लेकिन अब यह सही समय है. ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए, न सिर्फ कास्टिंग काउच के चलते बल्कि ये लोगों को अपने इशारों पर चलाते हैं और उनसे उनके सपने छीन लेते हैं. हालांकि मैं वहीं नहीं रुकी. हां, इस पर चुप रहकर मैंने गलत किया.’
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…