भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक 30 जुलाई को एक प्यारे से बच्चे के पेरेंट्स बने है। हार्दिक और नताशा ने हॉस्पिटल से तस्वीर शेयर कर के बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी।
आज जन्माष्टमी के दिन नताशा अपने नन्हे से कान्हा की तस्वीर शेयर कर उसपर प्यार लुटाते हुआ नजर आ रही है। नताशा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा ‘When I hold you, life makes sense’.
वही हार्दिक ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उनका बेटा उनकी ऊँगली पकडे हुए नजर आ रहा है। वही हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या भी बेबी पंड्या के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है और वीडियो के कैप्शन में लिखते है चलो क्रिकेट के बारे में बात करते है। क्रुणाल के इस वीडियो पर के एल राहुल ने कमेंट में लिखा ‘ प्लीज उससे कहो फ़ास्ट बॉलिंग आलराउंडर बने।
इससे पहले नताशा ने हार्दिक और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा परिवार, मेरी दुनिया हार्दिक पांड्या, #blessed #grateful #myboys’ इसी दौरान की एक फोटो हार्दिक पांड्या ने शेयर की है, और लिखा, ‘Roses for my rose, मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए शुक्रिया।’
हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं। उसी दिन उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए बताया की उन्होंने शादी भी कर ली है।
हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं। हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आईपीएल में हार्दिक फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हार्दिक ने पिछले साल अक्टूबर में बैक सर्जरी कराई थी, जिसके चलते वो काफी समय से क्रिकेट से दूर भी रहे। हार्दिक ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले साल सितंबर में खेला था |
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…