हाल ही में शुरु हुए स्टार प्लस के शो ‘शादी मुबारक’ को लेकर एक बडी खबर सामने आई है. जिससें इस सीरियल के फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां इस शो की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया है. आपको बता दे कि अब एक्ट्रेस रति पांडे के इस शो को लीड करने की खबर आई हैं.
शो में राजश्री ठाकुर प्रीति जिंदल का किरदार निभा रही थी. ये शो इसी साल अगस्त की 24 तारीख को शुरु हुआ था. ऐक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने सालों बाद इस शो से टीवी पर कमबैक किया था. वही इस शो में राजश्री प्रीति जिंदल के रोल में दर्शकों की खूब वाहवाही बटोर रही थीं. लेकिन मेकर्स ने रातोंरात ही उन्हें इस शो से रिप्लेस कर दिया.
राजश्री ठाकुर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया- ‘मैं पहले साफ कर देना चाहती हूं कि शो से निकलने को लेकर मेरी मेकर्स के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई. मेरी इंडस्ट्री में ऐसी छवि नही है. हम कभी भी किसी भी बात पर नहीं झगड़े और जो भी हुआ आपसी सहमति से हुआ.’
इसपर राजश्री ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘मैंने मेकर्स को दो हफ्ते पहले ही अपने शो छोड़ने के बारे में बता दिया था. प्रड्यूसर्स को भी जानकारी दे दी थी. फिर हम लोग आराम से बैठे और कोई ऐसा रास्ता निकालने की कोशिश की जिससे ऐसा न हो, लेकिन बीच का कोई रास्ता नहीं निकला.’ जिसकी वजह से मुझे ये शो छोड़ना पडा.
जब इस बारे में रति पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अभी शो में शामिल नहीं हुई हूं लेकिन बातचीत जारी है. चीजें चर्चा के चरण में हैं, इसलिए मैं आपको अभी के लिए कुछ भी नहीं बता पाऊंगी.”
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…