बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का आज 38वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर परिवार के साथ साथ फैंस भी उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। रणबीर ने अपना जन्मदिन माँ नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा और आलिया भट्ट के साथ सेलिब्रेट किया।
रणबीर कपूर के जन्मदिन पर उनके फैंस को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तरफ से भी विश किये जाने का बेसब्री से इंतजार था। आलिया ने रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे 8…”
वही माँ नीतू कपूर ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा “जन्मदिन आशीर्वाद के बिना पुरे नहीं होते हैं !! लोगों की भावनाओं की गहरी समझ और अनायास ही लोगों को उसके चारों ओर सुरक्षित महसूस कराने के लिए मैं उसे रोज आशीर्वाद देती हूं
बहन रिद्धिमा कपूर ने अपनी और रणबीर की फोटोज का कोलाज बना कर शेयर किया है और लिखा है ”जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं ऑसमनेस, तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मेरे बेबी ब्रदर, 38 और भी शानदार साल.’
आज रणबीर के साथ ही उनकी बुआ रीमा जैन का भी जन्मदिन है और कपूर परिवार के सदस्यों ने उन्हें भी विश किया है। करीना कपूर ने भाई रणबीर कपूर और बुआ रीमा जैन की फोटो शेयर कर एक प्यारा सा मैसेज दोनों के लिए लिखा है. करीना ने लिखा, ”महान दिमाग, महान लोग एक ही दिन पैसा हुए थे. वाह. हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्ट बुआ और बेस्ट भाई को.”
वही करिश्मा ने भी भुआ और रणबीर को बर्थडे विश करते हुए लिखा “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं birthday buddies ! रीमा चाची और रणबीर
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. खास बात तो यह है कि दोनों ने अभी तक कोई भी फिल्म साथ में नहीं की है दोनों जल्द ही साथ में एक फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ नजर आने वाले हैं. आलिया और रणबीर की इस फिल्म को लेकर फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है दोनों साथ में पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों के साथ अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म से इतर आलिया और रणबीर कपूर की शादी का कार्ड भी खूब वायरल हुआ था. हालांकि, दोनों की शादी का यह फेक कार्ड था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…