पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के घर में सबसे ज्यादा एंटेरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक थी। शो के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की जोड़ी दर्शको को खूब पसंद आई। शो खत्म होने के बाद भी शहनाज गिल का नाम हर किसी की जुबान पर है। ‘बिग बॉस’ शो के बाद अब शहनाज नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ रही है। इस स्वयंवर में शहनाज और पारस अपने लिए परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश कर रहे है। इस शो के प्रोमो रिलीज़ हो गए है जिसने शहनाज़ कई लड़को से मिलती और उन्हें परखती है।
शो के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आयगे जो दूल्हा ढूंढ़ने में शहनाज़ की मदद करते है । पर आपको ये बता दे इस शो के माध्यम से शहनाज़ और पारस सचमुच में शादी नहीं करने वाले है ये शो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है।जी हा ये बात सच है की शहनाज़ और पारस इस शो के माध्यम से दर्शको को उल्लू बना रहे है और ये बात हम नहीं बल्कि खुद शहनाज़ ने कबुल की है।
दरअसल शहनाज इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और फैंस से बात की। लाइव चैट के दौरान फैंस ने कहा की उन्हें ये शो नहीं करना चाहिए। शहनाज कहती हैं कि ‘मैं मुझसे शादी करोगे शो कर रही हूं। बहुत से लोगों ने इस पर ऐतराज जताया लेकिन एक बार इसे मेरे नजरिए से देखो। एंटरटेन के लिहाज से सोचो। इतना सीरियस मत लो इसे। मैं आपको दुखी नहीं करूंगी।’
शहनाज आगे कहती हैं कि ‘मैं किसी को नाराज नहीं करूंगी। मैं आप लोगों के लिए ही तीन महीने फिर से बिग बॉस के घर में बंद हो जाऊंगी। पहले पांच महीने रही हूं। अब फिर से तीन महीने के लिए जा रही हूं। मैंने देखा कि मुझे मैसेज आ रहे हैं कि ये शो मेरे लायक नहीं है। इसे इस तरह से देखो कि एंटरटेन करना है।’
शहनाज ने आगे कहा कि ‘टेंशन नहीं लेना है। बस आप लोग मेरी बात को समझो। मुझे बहुत सुनने को मिला कि कलर्स ने ये कर दिया वो कर दिया। कुछ नहीं किया। कुछ नहीं होना। टेंशन मत लेना। मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी और मेरी किसी से तुलना मत करो।’
शहनाज और पारस के पहले भी टेलीविज़न पर राखी का स्वयंवर और रतन राजपूत का स्वयंवर भी हो चूका है लेकिन दोनों ही शो में लोगो को उल्लू बनाया गया और कोई शादी नहीं हुई।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…