आज पुरे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी ही श्रद्ध के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है माना की इस साल हर बार की तरह धूम धड़ाका नहीं हो पाया लेकिन लोगो के उत्साह में कोई कमी नै आई । स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की गई। राजन शाही ने अपनी टीम के साथ अपने लोकप्रिय शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” (YRKKH) और “ये रिश्ते है प्यार के ” (YHHPK) के सेट पर गणपति का स्वागत किया।
शो के सेट पर बप्पा के लिए दो अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं और राजन शाही का कहना है कि गणपति के आगमन से सेट पाजिटिविटी से भर गया हैं।
राजन शाही ने कहा ” हर कोई गणपति उत्सव के लिए उत्सुक है, क्योंकि यह न केवल पूरी टीम, कलाकारों और क्रू मेंबर्स को एकजुट करता है, बल्कि हर साल गणपति के साथ एकता की भावना होती है जो सेट पर काफी सकारात्मकता लाता है। यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर यह गणपति जी की स्थापना का 11 व साल है और पूरी टीम ने साथ में बप्पा का स्वागत किया। इसके बाद “ये रिश्ते है प्यार के ” के सेट पर भी गणपति जी की स्थापना के साथ सेलिब्रेशन चालू रहा। यह देखकर अच्छा लगा कि उन सभी ने बप्पा का एक साथ स्वागत किया ”
राजन सर ने आगे कहा ” हमेशा महसूस करें कि हम कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद के बिना कभी भी सफलता या सकारात्मकता नहीं मिल सकती है। एक और बहुत खास बात यह थी कि जिस तरह से पंडाल बनाए गए थे, वे सभी बप्पा के लिए एक बहुत ही अनोखे और सुंदर निवास की तरह थे। हम वास्तव में समारोह को जारी रखने के लिए तत्पर हैं” ।
आपको बता दे राजन शाही का शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी पर सबसे लम्बे समय तक चलने वाले शोज में से एक है जिसे 2009 से अभी तक दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा राजन शाही के प्रोडक्शन का शो “ये रिश्ते है प्यार के ” 2019 में शुरू हुआ जो ये रिश्ता क्या कहलाता है”का स्पिन ऑफ है इसे भी दर्शक काफी पसंद करते है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…