सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या के बाद से भाई-भतीजावाद पर बहस लगातर बॉलीवुड मे चल रहीं हैं. कुछ लोगों दावा है कि स्टार किड होने के नाते स्टारडम के लिए एक निश्चित शॉट टिकट है, वहीं दूसरी ओर कुछ का मानना है कि प्रतिभा सभी को लुभाती है. हालांकि, अक्सर यह सोचा जाता है कि बॉलीवुड स्टार किड्स फिल्मों में ही काम करेंगे लेकिन यह सच नहीं है।
आज हम आपको बताते हैं उन बॉलीवुड स्टार किड्स के कैरियर के बारे में जिन्होंने अपना कैरियर बॉलीवुड से अलग चुना
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी ने बॉलीवुड मे ऐक्टिंग को छोड़ कर, बैकस्टेज को सम्भाला. उन्होंने फिल्म सन ऑफ सरदार को सह-लिखित किया, वही शाहीन भट्ट राज़ 3 के लिए एक सहायक निर्देशक थीं और लंदन से फिल्म निर्माण सीखा।
अनिल कपूर की बेटी, रिया ऐक्टिंग की बजाय फिल्म निर्माता और फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में पर्दे के पीछे रहती हैं। वह सोनम कपूर की स्टाइलिस्ट है।
रणबीर कपूर की बड़ी बहन का कपूर खानदान से होने के बावजूद ऐक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं है। वह एक अच्छी तरह से स्थापित फैशन और आभूषण डिजाइनर हैं।
बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन है। अंशुला कम चर्चित चेहरा हैं। अंशुला एक पूर्व-Google कर्मचारी रह चुकी हैं, वह एचआरएक्स में परिचालन प्रबंधक भी है जो ऋतिक रोशन का अपना एक ब्रांड है। हाल ही में अंशुला कपूर ने अपना नया स्टार्टअप फैनकाइंड अभिनेताओं को उनके चाहने वालों से सीधे जोड़ने के लिए शुरू किया है।
सैफ अली खान और सोहा अली खान, कि बहन सबा अली खान को उनकी बहन के रूप मे बेहद कम लोग जानते हैं। वह एक जानी-मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर है।
अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। नव्या ने कहा था कि उनका मन बॉलीवुड में करियर बनाने का नहीं है वो विज्ञापन की दुनिया में काम करना चाहती हैं। नव्या ने सोशल मीडिया के जरिए आरा हेल्थ के नाम से एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
पूजा भट्ट के छोटे भाई राहुल भट्ट पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। फिल्म दंगल के लिए आमिर खान के अभूत परिवर्तन के पीछे राहुल भट्ट का हाथ था।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी, अहाना देओल ने बॉलीवुड छोड़ ओडिसी नृत्य को अपनी पेशानी के रूप में अपना लिया है।
ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहना चाहते हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…