करीना कपूर के कजिन अरमान जैन अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कपूर खानदान की बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान की शादी में लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। शादी समारोह के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई जिसमे बॉलीवुड हस्तियों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।
शादी के प्री वेडिंग फंक्शन्स महेंदी और संगीत से लेकर शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी तक कपूर और जैन परिवार के अलावा एक और व्यक्ति ऐसा था जिसने पूरी शादी के दौरान मीडिया और परिवार का अटेंडशन अपनी और खींच लिया और वो है रीमा जैन के छोटे बेटे आदर जैन की गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया ।
जी हाँ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया इस पूरी शादी में छाई रही। शादी में तारा ने हल्के गुलाबी पेस्टल शेड का लहंगा चोली पहना था मैचिंग जूलरी और बालो का जुड़ा बना कर उसमे गजरा लगाए तारा बहुत प्यारी लग रही थीं।
बता दें कि अरमान के भाई आदर जैन और तारा सुतारिया भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब ऐसी खबर आ रही है कि तारा ने शादी में कुछ ऐसा किया कि आदर जैन की मम्मी को वो काफी पसंद आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस होने तारा बहुत अच्छी सिंगर भी है और वो पहले भी कई बार अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा चुकी है।
तारा ने अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में फिर से अपने सिंगिंग टैलेंट का परिचय दिया और स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक तारा की आवाज और उनकी सिंगिंग से आदर की मम्मी इतनी इम्प्रेस हुईं की उन्होंने तारा को गले लगाकर किस करते हुए कहा अब आदर और तारा की शादी भी फिक्स कर देनी चाहिए। आदर को भी अपने बड़े भैया की तरह सैटल हो जाना चाहिए।
अरमान अनीसा के रिसेप्शन में तारा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। सिल्वर रंग के भारी लहंगे के साथ तारा ने डीप वी प्लंगिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना था। साथ में मैचिंग दुपट्टे को कंधे पर डाले तारा का लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। रिसेप्शन में तारा ने आदर के साथ जम कर डांस भी किया । स्टेज पर करीना करिश्मा करण ने साथ आदर जैन और तारा बद्री की दुल्हनिया पर डांस करते हुए नजर आये दोनों साथ में एक परफॉरमेंस भी देते है ।
शादी की कई इनसाइड फोटोज में भी तारा और आदर को साथ में देखा गया । लगता है कपूर परिवार में रणबीर आलिया की शादी के बाद जल्द ही हमे आदर और तारा की शादी की शहनाइयाँ को मिलेगी।
हमे तो आदर और तारा भी जोड़ी बहुत अच्छी लगती है आपको किसी लगती है हमे कमेंट कर के जरूर बताइये
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…