शारदीय नवरात्रि 2020 की शुरुआत हो चुकी है. आज पूरे देश में धूम-धाम से लोग नवरात्रि मना रहे है. नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. और कहते है कि मां की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग नो इन दिनों में व्रत भी रखते हैं. नवरात्रि के दिनों में मां की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
हलांकि कोरोना काल को देखते हुए इस बार मंदिरों में तमाम एहतियात भी बरते जा रही है. कोरोना के कारण इस पर हर जगह सख्ताई देखने को मिली है. जो कि सही भी है. वही नवरात्रि के मौके पर फिल्मीं सितारों भी पीछे नही है. वे भी मां दुर्गा को मनाने में पीछे नही रहे है. साथ ही फिल्मी कलाकार नें सोशल मीडिया के द्वारा सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं.
कंगना रणौत की बात करे तो उन्होने मंदिर में आरती के दौरान की एक फोटो साझा की है. जिसमें वो लिखती है कि- ‘शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में कई संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं.‘
अमिताभ बच्चन ने भी दी अपने फैंस को शुभकामनाएं. उन्होने लिखा कि- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते। आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को अनेक अनेक शुभकामनाएँ. देवी माँ अपनी कृपा आप सब पर बनायें रखे. आपको सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ, सफलता और प्रेम सदा मिलता रहे यही मेरी देवी के चरणो मै प्रार्थना. आपका दिन मंगलमय हो. अपना ख़याल रखिएगा.
इसी के साथ नीतू कपूर ने बेटे रणवीर कपूर का एक वीडियो साझा किया है. आपको को बता दे कि ये वीडियो फिल्म रॉकस्टार का है. फिल्म का गाना शेरावाली मां है. इसके साथ ही नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा है- ‘जय माता दी’.
वही रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इतना ही नही, रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, “नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.”
आपको बता दें कि नवरात्रि में मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. ये सभी मां के नौ स्वरूप माने जाते हैं. प्रथम दिन घटस्थापना होती है. और मां शैलपुत्री को प्रथम देवी के रूप में पूजा जाता है. वही 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…