फैंस को बॉलीवुड स्टार से जुडी सभी बाते जानने का बेहद शौक रहता है. कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे है जो जानवरो से बेहद प्यार करते है और उनकी रक्षा भी करते है. जानवरो से प्यार के चलते कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी हत्या करके उन्हें खाना छोड़ दिया और नॉन वेजीटेरियन से वेजीटेरियन बन गए. तो आइये आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताये जो चिकन-मटन को छोड़ वेगन बन गए हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक इरफ़ान पठान है. इरफान ने पठान मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था. लेकिन एक मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद इरफ़ान ने कभी मीट या मांस नहीं खाया था और वे बचपन से ही शाकाहारी थे। उनके शाकाहारी होने की वजह से उनके पिता इरफान को मजाक में कहा करते थे कि ये तो पठान परिवार में एक ब्राह्मण पैदा हो गया है। अब इरफ़ान इस दुनिया ने नहीं है साल 2020 में अप्रैल महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रेखा शुद्ध शाकाहारी है. रेखा को PETA ने सम्मानित करते हुए हॉटेस्ट वेजिटेरियन एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा है. PETA के साथ मिलकर जानवरों के हित में काम करने वाले सेलीब्रिटीज़ में रेखा का नाम सबसे ऊपर आता है. रेखा को शाकाहारी खाना बेहद पसंद है और वो शाकाहारी खाना खाकर अपने आपको फिट और अपनी डाइट को बैलेंस रखती है.
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार है. 53 की उम्र में भी अक्षय का इतना फिट रहना फैंस को बेहद पसंद है. अक्षय शाकाहारी भोजन खाते हैं और पूरी तरह से वेगन बन चुके हैं. अक्षय शाकाहारी खाना खाकर खुद को फिट रखते ही.
बॉलीवुड के तीनों खान में से आमिर खान ऐसे खान हैं जो वेजीटेरियन हैं. साल 2015 में आमिर ने अपने 50वे जन्मदिन पर शाकाहारी होने का एलान किया था. आमिर ने नॉन वेज के साथ साथ दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स को खाना भी बंद कर दिया। साथ ही आमिर खान का मन्ना है की शाकाहारी भोजन मन को शांत करता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी वेजीटेरियन है. अनुष्का एक पेट लवर है उन्हें जानवरो से बहुत प्यार है. अनुष्का जानवरों के हित का ख्याल रखते हुए शाकाहारी रहना पसंद करती हैं. वही अनुष्का PETA के साथ मिलकर पशुओं के लिए भी काम करती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस पहले नॉन वेज खाती थी लेकिन क्कुह समय पहले उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ कर वेजिटेरियन खाना शुरू किया. जैकलिन का मानना है कि वो वेज खाने से वातावरण और खुद के स्वास्थ दोनों को बचा सकती हैं. उनका मानना है कि वातावरण को खूबसूरत बनाने में जानवरों का भी अहम योगदान होता है इसलिए उन्हें खाना नहीं चाहिए. जैकलीन 2014 में PETA द्वारा ‘द वूमन ऑफ द ईयर का खिताब पा चुकी हैं। वही जैकलिन cruelty-free makeup बॉडी शॉप की ब्रांड एंबेसडर भी रही चुकी है.
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी वेजीटेरियन है. PETA की ओर से बिग बी अमिताभ बच्चन को 3 बार हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटी के तौर पर सम्मानित किया गया है. अमिताभ का मानना है कि शाकाहारी होना ही उनके इस उम्र में भी इतना एक्टिव होने का सबसे बड़ा कारण है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमांचल प्रदेश के एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके परिवार सभी नॉनवेज खाने के शौकीन हैं. लेकिन जब कंगना मुमबई शिफ्ट हुई थी तब से वो पूरी तरह से वेजिटेरियन हो गयी. कंगना के अनुसार शाकाहारी बनकर आपमें सकारात्मक सोच की बढ़ोतरी होती है. आप स्वभाव और विचार से भी पूरी तरह से खुद को पॉजिटिव महसूस करते हैं.
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी जानवरो से बेहद प्यार करती है. सोनाक्षी जानवरो के प्रति हिंसा के खिलाफ रहती है. जानवरों से प्यार करने के साथ ही साथ सोनाक्षी का मानना है कि वजन बढ़ने के लिए नॉनवेज बहुत हद तक जिम्मेदार होता है. इसलिए खुदको फिट और बैलेंस रखने के लिए वो वेज खाना पसंद करती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया फ़िलहाल बॉलीवुड से दूर है. लेकिन आयशा जानवरों को बहुत प्यार और उनकी इज्जत करती हैं. इस वजह से आयशा को नॉन वेज से दूर रहती है. इतना ही नहीं आयशा ने PETA के लिए एक विज्ञापन में भी काम किया है. इस विज्ञापन से आयशा ने लोगों को जानवरों से प्यार करने और उनके साथ हिंसा न करने की सलाह दी थी. आयशा खुद को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ शाकाहारी भोजन खाती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने पर्यावरण और जानवरों की रक्षा करने का संकल्प लिया था और इस संकल्प के बाद नेहा ने वेगन डाइट को अपनाया। नेहा ने प्लांट-बेस्ड डाइट का ऑप्शन चुना और यहां तक कि पेटा को वी-कार्ड लॉन्च करने में भी मदद की थी, जो भारत में शाकाहारी लोगों के लिए पहला डिस्काउंट सेविंग कार्ड है.
बॉलीवुड की हॉट और फैशनिस्ता एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन और फिटनेस के लिए जानी जाती है. सोनम ने भी नॉन वेज खाना छोड़ कर वेज खाना अपनाया. कई साल पहले सोनम ने खुद को शाकाहारी बनाया और साल 2016 में सोनम को ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन’ का खिताब मिला था. सोनम ने पहले नॉन गेज खाना छोड़ा उसके बाद सोनम ने दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स भी खाने छोड़ दिए.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…