फिल्मी दुनिया से राजनीती में पहली बार कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने लोक सभा चुनाव 2019 के पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ी। लेकिन काफी जोर शोर से चुनाव प्रचार , जगह जगह रोड शो और रैलिया करने के बाद भी वह भाजपा के गोपाल शेट्टी ने 4,65,247 वोटों के अंतर से चुनाव हार गयी ।
चुनाव में हार के बाद उर्मिला न कहा था की यह तो शुरुवात है मै हारी जरूर है लेकिन राजनीती नहीं छोडूगी , मुझे काफी आगे जाना है और में इसके लिए तैयार हु ।
चुनावी रिजल्ट के चार महीने बाद ही उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी उर्मिला के अनुसार तिस तरह से कांग्रेस पार्टी परफॉर्म कर रही है वह उससे खफा है। उर्मिला ने इसी साल मार्च में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और अब इतनी जल्दी पार्टी को छोड़ कर उन्होंने कांग्रेस को एक और झटका दे दिया है ।
उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा ‘मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं मुंबई कांग्रेस में बड़े लक्ष्य पर काम करने की बजाय पार्टी में अंदरूनी लड़ाई में मेरा इस्तेमाल कर राजनीति कर रही है।
जिस तरह से कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है, उससे उनका मोहभंग हो गया है। उसने प्रमुख कारणों के रूप में “नेतृत्व की कमी” और “इन-फाइटिंग” का भी हवाला दिया है। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई कांग्रेस के प्रमुख, मिलिंद देवड़ा के साथ उनके गोपनीय संवाद लीक हो गए थे। वह यह भी दावा करती है कि पार्टी के भीतर काम करने वाली ताकतें थीं जिन्होंने अपना नुकसान सुनिश्चित करने के लिए काम किया था।
बीते दिनों उर्मिला ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की वजह से हो रही परेशानी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था । उनका कहना था कि प्रदेश में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं बंद होने के चलते पिछले 22 दिनों से उन्हें अपने ससुराल वालों की खबर नहीं मिल पा रही है। दरअसल, एक्ट्रेस के हसबैंड मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर बेस्ड मॉडल और बिजनेसमैन हैं, जो मुंबई में रहते हैं। जबकि मीर के पेरेंट्स जम्मू-कश्मीर में ही रहते हैं।
उर्मिला ने मीडिया से बातचीत में कहा था , “सवाल आर्टिकल 370 हटाए जाने पर नहीं है। लेकिन इसे अमानवीय तरीके से हटाया गया।” एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि धारा के हटाए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हुआ है। इसके चलते कई लोगों का संपर्क अपने घरवालों से नहीं हो पा रहा है।
उर्मिला ने 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। उर्मिला काफी समय से फिल्मो से भी दूर है।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…