आज दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों में से 9 एशिया में हैं। आइए आज हम आपको दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों के बारे में बताएंगे।
विश्व के धनी शहरों में से एक दुबई के नाम जो विश्व का सबसे बड़ा खिताब है, वह है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ।बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित 829.8 मीटर ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची आसमान को चूमती इमारत है. इसके साथ-साथ सबसे ऊंची फ्रीस्टैंडिंग इमारत, सबसे तेज और लंबी लिफ्ट, सबसे ऊंची मस्जिद, सबसे ऊंचे स्वीमिंग पूल, दूसरे सबसे ऊंचे अवलोकन डेक और सबसे ऊंचे रेस्तरां का खिताब भी बुर्ज खलीफा के नाम है. 163 तलों वाली यह इमारत दुनिया के सबसे ज्यादा तलों वाली इमारत भी है.
बुर्ज खलीफा के निर्माण में छह साल का समय लगा और आठ अरब डॉलर की राशि खर्च हुई. इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ था. इमारत निर्माण में 1,10,000 टन से ज्याद कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबर लगा है.
दुबई के बुर्ज खलीफा से लगभग 200 मीटर छोटा चीन का शंघाई टावर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है. इसकी ऊँचाई 630 मीटर से अधिक है. शंघाई टावर को बनाने में लगभग 2.4 अरब डॉलर की लागत लगी है.इस इमारत को बनाने का काम 2008 में शुरू हुआ था और यह टावर 2014 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था।
इस इमारत का निर्माण सउदी अरब के मक्का शहर में हुआ है. इसकी ऊंचाई 601 मी. या 1972 फीट तक है. यह मस्जिद अल हरम से करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर है, लेकिन घड़ी के लगने के बाद मीनार की ऊंचाई 601 मीटर है. यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची मीनार है. इस मीनार की घड़ी के ऊपर सुनहरे रंग में शानदार चांद लगाया गया है. इसे चमकाने के लिए 20 लाख बल्बों का इस्तेमाल किया गया है, घड़ी के ऊपर सफेद और हरे रंग की 21,000 लाइटें लगी है, जो 30 किलोमीटर की दूरी से भी देखी जा सकती है. इस इमारत में होटल के 3,000 कमरे और अपार्टमेंट हैं. पांच मंजिला शॉपिंग मॉल है. नमाज पढ़ने के लिए एक विशालकाय जगह रखी गई है और कांफ्रेंस के लिए भी जगह बनाई गई है. इमारत बनाने में लगे सूत्रों के अनुसार पूरी इमारत करीब 15 लाख वर्ग मीटर पर बनी है.
सी टी एफ फाईनेंस सेंटर दुनिया की चौथी सबसे ऊँची इमारत मे शुमार है। यह इमारत Guangdong चीन मे है । इसकी ऊंचाई 530 मीटर 1740 फीट है इस इमारत मे 111 मंज़िल है। इसको बनाने की शुरुआत 2010 मे हुयी थी जो 30 मई 2016 मे बनकर तैयार हुआ इसमें 86 लिफ्ट है टाॅप लिफ्ट की गति 20 m/s है । यह चीन की दूसरी सबसे ऊँची इमारत है। इसके निर्माण मे 6 साल और इसको बनाने मे 1.8 बिलियन डाॅलर खर्च हुआ इस इमारत के मालिक Chow tai fook इन्टरप्राइजेज है.
टाइपेइ 101 यह इमारत टाइपेइ ताइवान मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 509.2 मीटर 1671 फीट है। इसका निर्माण 1999 मे शुरु हुआ था जो 2004 मे बनकर तैयार हुआ। इसके बनाने मे 1.934 बिलियन डालर का खर्च हूआ । इसमें 61 लिफ्ट है। इस इमारत के मालिक Taipei financial center corporation है।
शंघाई वर्ल्ड फाइन्नेशियल सेंटर दुनिया की पाँचवी सबसे ऊँची इमारत है । जो शंघाई चीन मे है। इसकी ऊंचाई 492 मीटर है । इसमें 101 मंज़िल है इसकी बनने की शुरुआत 27अगस्त 1997 में हुई थी और यह 2008 मे बनकर तैयार हुई इसे बनाने मे 11 साल का समय लगा। इस इमारत मे 91 लिफ्ट है जिनकी गति 10m/s है। इसके बनाने मे 1.2 बिलियन डालर का खर्च हुआ। इसके ओनर शंघाई वर्ल्ड फाइनेन्शियल सेंटर कम्पनी लिमिटेड है.
यह इमारत कोवलून स्टेशन होंग कोंग मे स्थित है । इसकी ऊंचाई 469 मीटर है इसमें 108 मंज़िल है इस इमारत की बनने की शुरुआत 2002 मे हुआ था जो 2010 मे बनकर तैयार हुआ इसको बनाने मे 8 साल का समय लगा । इसकी Estimated investment hk29 बिलियन डालर की लागत लगी थी.
पेट्रोनस ट्विन टावर जो कुआला लंपूर मलेशिया मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 451.9 मीटर या 1484 फीट है। इसके बनने की शुरुआत 1 मार्च 1993 को करी गई थी जो 1 मार्च 1996 में बनकर तैयार हुआ। इसको बनाने मे तीन साल तथा 1.6 बिलियन डालर खर्च हुआ। इसमें 40 लिफ्ट है। और इस इमारत के मालिक के एल सी सी होल्डिंग्स है।
यह इमारत भी मलेशिया के कुआला लंपूर मे है इसकी ऊंचाई भी 491.9 मीटर 1483 फीट है। इसका निर्माण भी 1998 मे ही हुआ था।
जिफेंग टावर जो जिआन्गसु चीन मे स्थित है। इसकी ऊंचाई 450 मीटर 1480 फीट है इसके निर्माण की शुरुआत मई 2005 मे हुई थी जो जनवरी 2010 मे बनकर तैयार हुआ। इसके निर्माण मे 5 बिलियन RMB का खर्च हुआ है इसमें 54 लिफ्ट है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…