बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को गॉड फादर कहा जाता है। कहते है इंडस्ट्री में यदि सलमान किसी का हाथ थाम ले तो आर्टिस्ट को रातों रात फेम मिल जाता है। सलमान ने कैटरीना से लेकर सोनाक्षी जैसी कई एक्टर्स की जिंदगी बनाई है और इन्हें इंडस्ट्री में काम दिलाया है। लेकिन भले ही सलमान अपने अच्छे काम से जाने जाते है,लेकिन इंडस्ट्री इन्हें विवादित खान के नाम से भी जानती है।सलमान खान और विवादों का जैसे चोली-दामन का साथ है। बहुत लंबी लिस्ट है सलमान खान के पंगे की।आइए जानते है उनके 10 फेमस विवाद।
कहते है, जिसे सक्सेस मिलती है उसे उसका खुमार चढ़ जाता है। बस ऐसा ही कुछ हुआ सलमान के साथ। काला हिरण विवाद ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था।उस समय सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी. इस मामले में सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी। इसके अलावा सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था।
एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर सो रहे लोगों का कुचल दिया. इस मामले में आरोप ये था कि ये गाड़ी सलमान खान चला रहे थे. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर सलमान छूट गए थे. इस मामले में सलमान खान ने कोर्ट में कहा था कि ये हादसा जब हुआ, तब वो ड्राइविंग सीट पर नहीं बैठे थे और वो नशे में भी नहीं थे।
ऐश और सलमान के अफेयर के बारे में कौन नहीं जानता। शायद सलमान ने जितना प्यार ऐश से किया उतना कभी किसी से किया भी नहीं होगा। इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से। सलमान ऐश के पीछे इतने पागल थे की ऐश्वर्या को बात-बात पर रोकने-टोकने लगे थे। सलमान खान एक रात ऐश्वर्या की बिल्डिंग पहुंचे, उन्होंने नशे में ऐश्वर्या का दरवाजा पीटा।सलमान खान ने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की और उनके पिता के साथ भी बुरा व्यवहार किया।ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. बात जब ऐश्वर्या के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उन्होंने सलमान से रिश्ता तोड़ दिया.
विवेक ओबराय सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता।ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी।उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी।बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया। और विवेक का करियर वही चौपट हो गया।
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की होस्ट कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आए।जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…