Bollywood News

किसी के लिए गॉड फादर तो किसी के लिए बुरे इंसान बने सलमान,ऐश्वर्या से लेकर अरजीत सिंह तक से पंगा लेने की वजह हैं, बदनाम है सलमान।

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को गॉड फादर कहा जाता है। कहते है इंडस्ट्री में यदि सलमान किसी का हाथ थाम ले तो आर्टिस्ट को रातों रात फेम मिल जाता है। सलमान ने कैटरीना से लेकर सोनाक्षी जैसी कई एक्टर्स की जिंदगी बनाई है और इन्हें इंडस्ट्री में काम दिलाया है। लेकिन भले ही सलमान अपने अच्छे काम से जाने जाते है,लेकिन इंडस्ट्री इन्हें विवादित खान के नाम से भी जानती है।सलमान खान और विवादों का जैसे चोली-दामन का साथ है। बहुत लंबी लिस्ट है सलमान खान के पंगे की।आइए जानते है उनके 10 फेमस विवाद।

काला हिरण

काला हिरण केस

कहते है, जिसे सक्सेस मिलती है उसे उसका खुमार चढ़ जाता है। बस ऐसा ही कुछ हुआ सलमान के साथ। काला हिरण विवाद ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था।उस समय सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी. इस मामले में सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी। इसके अलावा सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था।

हिट एंड रन केस

हिट एंड रन केस

एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर सो रहे लोगों का कुचल दिया. इस मामले में आरोप ये था कि ये गाड़ी सलमान खान चला रहे थे. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर सलमान छूट गए थे. इस मामले में सलमान खान ने कोर्ट में कहा था कि ये हादसा जब हुआ, तब वो ड्राइविंग सीट पर नहीं बैठे थे और वो नशे में भी नहीं थे।

ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट

ऐश्वर्या राय और सलमान

ऐश और सलमान के अफेयर के बारे में कौन नहीं जानता। शायद सलमान ने जितना प्यार ऐश से किया उतना कभी किसी से किया भी नहीं होगा। इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से। सलमान ऐश के पीछे इतने पागल थे की ऐश्वर्या को बात-बात पर रोकने-टोकने लगे थे। सलमान खान एक रात ऐश्वर्या की बिल्डिंग पहुंचे, उन्होंने नशे में ऐश्वर्या का दरवाजा पीटा।सलमान खान ने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की और उनके पिता के साथ भी बुरा व्यवहार किया।ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. बात जब ऐश्वर्या के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उन्होंने सलमान से रिश्ता तोड़ दिया.

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान

विवेक ओबराय सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता।ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी।उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी।बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया। और विवेक का करियर वही चौपट हो गया।

अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह और सलमान

जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की होस्ट कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आए।जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं।

सोनू निगम

सोनू और सलमान

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बिना किसी का नाम लिए सलमान खान की दादागिरी पर ऊंगली उठाई थी. सोनू निगम ने कहा कि मैंने उनकी दादागिरी झेली है, और नए सिंगर्स भी झेल रहे हैं. अपने वीडियो में सोनू निगम ने अरिजीत सिंह का उदाहरण भी दिया कि किस तरह सलमान ने उन्हें परेशान किया.

सलमान और शाहरुख की दुश्मनी

शाहरुख और सलमान

दोस्त से दुश्मन और दुश्मन से फिर दोस्त बने सलमान खान और शाहरुख खान।सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़ा कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुआ। पार्टी में शाहरूख खान ने सलमान खान को ऐश्वर्या राय के नाम से चिढ़ाया था। इस बात पर सलमान खान इतना भड़क गए कि उन्होंने शाहरुख़ खान को सबके सामने सुना दिया था. इस घटना के बाद कई सालों तक इन दोनों के बीच दूरी बनी रही. फिर एक बार इफ्तार पार्टी में सलमान खान ने शाहरुख खान को गले लगाकर उनसे फिर से दोस्ती कर ली. अब दोनों के बीच सब ठीक है.

रणबीर कपूर

रणबीर और सलमान

बहुत पहले एक बार सलमान खान ने रणबीर कपूर को थप्पड़ मार दिया था, जिसके कारण सलमान खान के पिता सलीम खान को कपूर फैमिली से माफ़ी मांगनी पड़ी थी. ये उस समय की बात है जब रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की थी. उस दौरान रणबीर और सलमान की एक रेस्टॉरेंट में पार्टी करने गए थे. दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और ये बहस इतनी आगे बढ़ गई कि सलमान गुस्से में रणबीर के मुंह पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया. सलमान खान की इस हरकत पर उनके पिता सलीम खान को शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने ऋषि कपूर के घर जाकर सलमान की हरकत के लिए माफी मांगी। फिर कैटरीना की वजह से इनके बीच विवाद ही रहा।

अभिनव कश्यप

अभिनव और सलमान

2010 में ‘दबंग’ फिल्म के दौरान अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से उनकी पूरी फैमिली बर्बाद हो गई. सुशांत की मौत के बाद भी अभिनव ने एक लंबी पोस्ट लिखकर सलमान खान एंड फैमिली के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सलमान खान का परिवार जहरीले सांप का सिर है. किसी को भी डराने के लिए वे अवैध धन, राजनीतिक रसूख और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के मिश्रण का इस्तेमाल बेहद चतुराई के साथ करते हैं. उनकी वजह से मेरे कई प्रॉजेक्ट रुके और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।इसकी वजह से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ और मेरा तलाक तक हो गया।

सोमी अली

सोमी अली और सलमान

बॉलीवुड के दबंग खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली 90 के दशक में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। सोमी अली ‘मैंने प्यार किया’ देखने के बाद सलमान खान पर लट्टू हो गईं और उनसे शादी करने के लिए मियामी से सीधे भारत आ गई थीं।दोनों का अफेयर 1991 से 1997 तक चला था, लेकिन फिर दोनों के बीच दरार आ गई और उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। इसके बाद सोमी वापस अमेरिका चली गईं।सोमी अली सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।उन्होंने सलमान का नाम लिए बिना कहा, ‘एक महिला को मारने वाला, और सिर्फ मुझे ही नहीं मारा, बल्कि बहुत लोगों को मारा है। आपको पता नहीं है।’ हालांकि बाद में अभिनेत्री ने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया था।
Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago