Hanshika Motwani wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी आने वाली 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बनने वाली हैं. ऐसे में शादी से 2 दिन पहले हंसिका मोटवानी की मेहंदी की तस्वीरें सामने आए हैं. आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी की शादी राजस्थान के जयपुर शहर के एक बेहद प्राचीन किले से होने जा रही है, बताया जा रहा है कि यह किला लगभग साडे 400 साल पुराना है,
जोकि अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके मंगेतर सोहेल कथुरिया की शादी का साक्षी बनेगा. हंसिका मोटवानी सिंधी रीति-रिवाज से विवाह करेंगे, जिनके बीते दिनों प्री वेडिंग शूट के वीडियो काफी चर्चा का विषय बने थे.
आपको बता दें हंसिका मोटवानी की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज होगी. जिसमें उनके खास दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ उनके रिलेशनशिप और शादी को दर्शाया जाएगा.
इतना ही नहीं हंसिका मोटवानी कि पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की बैचलर पार्टी ग्रीस में सेलिब्रेट की थी, इस दौरान वह वाइट कलर के ब्राइड स्पेशल कॉस्टयूम में दिखाई दी थी.
आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी के मेहमानों के लिए शादी के दौरान खास राजस्थानी ड्रेसेस का इंतजाम भी किया गया है, इससे पहले हंसिका मोटवानी की शादी के रस्मों की शुरुआत मुंबई स्थित उनके घर में माता की चौकी से हुई थी, और अब हंसिका मोटवानी की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
मोटवानी ने अपनी मेहंदी सेरिमनी में नारंगी और पीले रंग का शरारा आउटफिट पहना है, जिसके साथ उन्होंने कान में हैवी झुमके पहने हुए हैं. जबकि उनके मंगेतर सोहेल कथूरिया ने बीच रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है.
अपनी मेहंदी सेरिमनी के दौरान हंसिका मोटवानी ने काफी लाइट मेकअप करा है जो कि उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है, इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही है, उनकी है मेहंदी सेरेमनी में उनके काफी करीबी परिवार वालों और दोस्तों ने शिरकत की,
अब कल यानी कि 3 दिसंबर को संगीत की सेरेमनी होगी, जिसमें आपको कई सारी धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. जबकि आज मेहंदी के बाद हल्दी का फंक्शन शुरू होगा.
हंसिका मोटवानी और सोहेल के शादी के फंक्शन में उनके परिवार वाले, करीबी दोस्त और अन्य कई लोग नजर आए. जानकारी के लिए बता दें कि हंसिका मोटवानी और सोहेल दोनों मिलकर एक इवेंट कंपनी चला रहे हैं,
इसी दौरान उन दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया है. हंसिका मोटवानी साउथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक जाना माना नाम है, इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि साउथ इंडस्ट्री से काफी लोगों के इनकी शादी में शामिल होने की संभावना है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…