फिल्म ‘विवाह’ में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। खबरों के मुताबिक अमृता मां बनने वाली हैं। अमृता अपने 2016 में आर जे अनमोल के साथ शादी की थी और अब दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।
सोशल मीडिया पर अमृता की एक तसवीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. साथ में उनके पति आरजे अनमोल (RJ Anmol) भी नजर आ रहे है। इस तसवीर में अमृता ने व्हाइट कलर की टीशर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहने हुए है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों को साथ में खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया और तभी ये तसवीर क्लिक की गई।
7 सालों से एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अमृता और अनमोल ने 15 मई 2016 को मुंबई में शादी कर थी। वैसे अमृता और अनमोल शुरू से ही अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट ही रखते आए हैं। इसी तरह अमृता ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर को भी काफी निजी रखा मजह कुछ करीबी लोगो को ही उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पता है ।
अमृता राव ने 2002 में अलीशा चिनॅाय के गाने ‘वो प्यार मेरा’ में काम किया था. इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था. अमृता ने इस वीडियो के बाद 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में अमृता की एक्टिंग ने पब्लिक का दिल जीत लिया। इसके बाद साल 2006 में वे फिल्म ‘विवाह’ के बाद अमृता ने फैंस की दिलो में खास जगह बना ली।
विवाह के अलावा अमृता ने फिल्म मैं हू ना, सत्याग्रह, मस्ती, वाह लाइफ हो तो ऐसी, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, विक्ट्री, लाइफ पार्टनर, जॉली एलएलबी, सिंह साहेब द ग्रेट, शौर्य जैसी फिल्मों में काम किया. । अमृता आखिरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…