बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव माँ बनने वाली है। अमृता और उनके पति आर जे अनमोल ने अभी तक अपने पहले बच्चे के आने की खबर काफी प्राइवेट रखी थी लेकिन एक क्लिनिक के बाहर अमृता को बेबी बम्प के साथ स्पॉट किया गया जिसके बाद से ही लोग उन्हें बधाई देने लगे है। तस्वीरें वायरल होने के बाद अमृता ने फाइनली इस गुड न्यूज पर बात की।
अमृता राव ने अपनी मां बनने की जर्नी और मेंटल हेल्थ को प्रायॉरिटी पर रखने की बात की। अमृता ने इंटरव्यू में बताया कि मां बनने का अहसास अभी बाकी है। अमृता को लगता है कि शायद उनके सामने जब बच्चा होगा तब महसूस होगा कि प्रकृति क्या कर सकती है।
अमृता आगे बताती है अनमोल मुझे बहुत पैंपर कर रहा है. वो मुझे और बेबी को रोज रात को गीता का पाठ सुनाता है। बच्चे के लिए उन दोनों का एक फेवरिट गाना है, ‘थोड़ा तुम्हारा थोड़ा हमारा आएगा फिर से बचपन हमारा’ वहीं प्रेग्नेंसी की वजह से जिंदगी में आए बदलाव को लेकर भी अमृता खासा उत्साहित हैं।
अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा ज्यादा डिमांडिंग नहीं है। उन्हें कुछ खास खाने की इच्छा नहीं होती। उन्हें जो मन करता है खा लेती हैं और फील होता है कि बच्चा खाने को लेकर खुश है।
क्योंकि अमृता लॉकडाउन के दौरान प्रेग्नेंट हुई हैं इसलिए वे मानती हैं कि उन्होंने अपने पति संग काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. वे इस समय घर पर ही हैं और कहीं भी बाहर नहीं जा रहीं. मालूम हो कि अमृता के पति पेशे से एक आरजे हैं और रिश्ते में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कजिन भी है।
आपको बता दे अमृता और अमोल की पहली मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। अमृता अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आरजे अनमोल के शो पर उनके स्टूडियो पहुंची थी। इस पहली मुलाकात में ही अमृता अनमोल को पसंद करने लगी थी। 7 सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में परिवार की मोजुदगी में शादी की थी।
अमृता और अनमोल काफी प्राइवेट लाइफ जीते है और सोशल मीडिया पर अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में ज्यादा शेयर करने में विश्वास नहीं रखते। आरजे अनमोल और अमृता राव मम्मी पापा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…