कांतारा से लेकर आरआरआर तक इन साऊथ फिल्मों ने बदल दिया इतिहास।बस कुछ ही दिनों का रह गया है,2022।एक नया साल का नया सवेरा हमारा इंतेजार कर रहा है। शायद आने वाला साल हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अच्छा साबित हो। खैर भले ही बॉलीवुड ने इस साल कमाल नहीं किया।लेकिन साऊथ इंडस्ट्री ने इस साल धमाल मचाया है। तो आइए जानते है इस साल साऊथ इंडस्ट्री की कौन-कौन सी फिल्मों ने धमाल मचाया।
साउथ की फिल्मों की बात हो और उसमें डायरेक्टर राजामौली की फिल्म न आए ऐसा तो हो नहीं सकता है।एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने वर्ल्ड वाइड जमकर कमाई करके इतिहास रच दिया। इस फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी बड़ी थी। राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. ये एक पेट्रियोटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो अभी भी लोगों की जुबान पर है. 550 करोड़ में बनी इस फिल्म में लगभग 1200 करोड़ की कमाई की थी.
की सक्सेस के बाद फैंस को केजीएफ 2 का बेसब्री इंतेजार था।प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’, भी सुपर हिट रही है. इस फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर यश नजर आए थे. ये एक पीरियड एक्शन फिल्म है. ‘केजीएफ’ फिल्म ने भी अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन ‘केजीएफ 2’ ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करी 1,200 करोड़ की कमाई की थी.पीएस 1साऊथ के लीजेंड डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पीएस 1’ ने भी साल 2022 में जमकर कमाई की और खूब चर्चा बटोरी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मोटे बजट की इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कभी फिल्म तो कभी राजनीति की वजह से चर्चा में रहने वाले ऐक्टर कमल हासन के लिए ये साल खुशियों भरा रहा।फिल्म ‘विक्रम’ से कमल हासन ने कमबैक किया. इस फिल्म में हर किसी को उनका एक्शन अवतार पसंद आया. साल 2022 में इस फिल्म ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों की चमक को फीका किया. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भी करीब 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
एक ऐसी फिल्म जिसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया।और लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी। एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इस फिल्म ने भी खूब चर्चा बटोरी और ऋषभ शेट्टी को पैन इंडिया स्टार बना दिया. महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई कर हर किसी को हिला दिया।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…