वैसे तो पिता के द्वारा निभाई हुई जिम्मेदारी कभी खत्म नहीं होती और बच्चो का पिता के लिए प्यार भी कभी खत्म नहीं होता। बस बच्चे अपनी माँ से अपने प्यार का इज़हार करते रहते और पिता से कह नहीं पाते। जून के तीसरे संडे को फादर्ड डे (Father’s Day) का दिन खास पापा को अपना प्यार दिखाने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने का होता है।
कभी कभी कुछ लोग माँ और बाप दोनों की जिम्मेदारी भी उठाते है। बच्चों की जिम्मेदारियां अकेले संभालना किसी पिता के लिए आसान नहीं होता लेकिन इसे कर दिखाया बॉलीवुड के कुछ सिंगल फादर्स ने। आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही फादर्स से जो अपने बच्चों के लिए माता-पिता दोनों हैं।
सिंगल फादर की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्ममेकर करण जौहर का। करण अपने दो बच्चों रुही और यश को अकेले ही संभालते हैं। उनके बच्चे IVF सरोगेसी के जरिए 2017 में हुए हैं। करण अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बच्चो का दूसरा जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया था ।
एक्टर तुषार कपूर भी सिंगल फादर हैं। उनके बेटे का नाम लक्ष्य का जन्म IVF सरोगेसी के जरिए 2016 हुआ था। सिंगल फादर होते हुई भी तुषार अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाते है। सोशल मीडिया पर तुषार कपूर अक्सर अपने बेटे की फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में तुषार कपूर की बहन और टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर के बेटे का जन्म भी सरोगेसी के जरिये हुआ है और वो भी सिंगल मदर है।
सिंगल फादर की बात करें तो एक नाम मॉडल एक्टर राहुल देव का भी आता है। राहुल 19 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ के पिता है। साल 2010 में कैंसर के चलते राहुल की पत्नी का निधन हो गया था इसके बाद से राहुल अकेले पिता होते हुए भी अपनी जिम्मेदारिओं की बखूबी निभा रहे है। फिलहाल सिद्धार्थ यूके में पढ़ाई कर रहे हैं।
रकबी प्लेयर और एक्टर राहुल बोस एक या दो नहीं बल्कि 6 बच्चों के सिंगल फादर हैं। शादी से पहले ही राहुल बोस ने अंडमान निकोबार के करीब 11 साल के 6 बच्चों को गोद लिया हुआ है। वो उनकी पढ़ाई से लेकर हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी 17 वर्षीय बेटी आलिया की जिम्मेदारी अकेले ही निभा रहे है। आलिया, अनुराग और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी है जिनसे उन्होंने 2009 में तलाक ले लिया था । अनुराग अपनी बेटे की जिम्मेदारियों को अकेले ही बखूबी निभा रहे है।
अपनी पत्नी सुज़ैन से तलाक लेने के बाद ऋतिक अपनी दोनों बेटो हिरदान और ह्रेहान को अकेले पाल रहे है।वैसे ऋतिक और सुज़ैन अक्सर बच्चोको वेकेशन, मूवी , डिनर पर साथ लेकर जाते है फिर भी ऋतिक सिंगल फादर होने की जिम्मेदारों को अच्छे से निभा रहे है।
अर्जुन रामपल ने अपनी पत्नी से मैहर जेसिआ से 2018 में तलाक ले लिया था उसके बाद से अर्जुन अपनी दोनों बेटिया मिहिका और मायरा की बहुत अच्छी परवरिश कर रहे है। अर्जुन रामपले फिर से पिता बनने वाले है उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला उनके बच्चे की माँ बनने वाली है।
अपनी पत्नी सारिका से तलाक लेने के बाद कमल हसन ने अपनी दोनों बेटिया श्रुति और अक्षरा की परवरिश अकेले ही की है।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…