बॉलिवुड के लिए ये साल काफी रंगीन रहा।हर रंग में रंगा बॉलिवुड इस साल। भले ही फिल्मों के लिए ये साल कुछ खास न रहा लेकिन हमारे बॉलिवुड का ग्लैमर कभी कम नहीं होता है। इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक ने सभी को दीवाना कर दिया। इंडियन से लेकर वैस्टर्न हर लुक इनका खास रहा। आइए जानते है किन किन एक्ट्रेसेस का साड़ी लुक खास रहा।
बॉलिवुड डीवा जान्हवी का लुक और ड्रेसिंग स्टाइल बेस्ट है। जान्हवी बॉलिवुड की पहली वूमेन सुपरस्टार श्री देवी की बेटी है। तो श्री देवी की क्वॉलिटी तो उनमें आयेगी ही।जान्हवी कपूर ने सिल्वर रंग की साड़ी पहनकर पार्टी में महफिल लूट ली। डीपनेक स्ट्रेपी ब्लाउज डिजाइन और सिल्वर रंग की इस साड़ी में जान्हवी बहुत ग्लैमरस दिख रही थी।
कटरीना कैफ मिसिज कौशल बनने के बाद ट्रेडिशनल लुक ही ज्यादा कैरी कर रही है। कई बार वो विक्की के साथ ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुई हैं। कैटरीना ने एक पार्टी में एथनिक आउटफिट की साड़ी वेयर किया। लाल रंग की खूबसूरत लहरिया साड़ी कटरीना पर बहुत खूबसूरत लग रही था।
लाखों दिलों पर राज करने वाली साउथ इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का तो हर कोई दीवाना है। रश्मिका के हर लुक हर स्टाइल पर लोग फिदा है।मंदाना रश्मिका ने सिफाॅन की लहरिया प्रिंट साड़ी के जरिए एक बार फिर सादगी भरे लुक से सबका दिल जीत लिया।
किंग खान की बेटी सुहाना खान स्टाइलिश स्टार किड्स है। जल्द ही सुहाना बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी।सुहाना खान ने पार्टी के लिए खूबसूरत साड़ी को अपनाया। फोटो में सुहाना के दो साड़ी लुक दिख रहे हैं। गोल्डन, नेटवर्क और स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ सुहाना का साड़ी लुक ट्रेडिशनल के साथ ही उनके ग्लैमर को भी बढ़ा रहा था। सुहाना ने बताया उनको तैयार किया है उनकी मां गौरी खान ने।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्मों का जादू भले ही दर्शकों पर नहीं चला हो, लेकिन दिलकश अदाओं का जादू फैंस पर चल गया है।व्हाइट साड़ी के साथ बड़े झुमके-झुमके रकुल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. फैंस जमकर एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
बॉलिवुड खूबसूरत डीवा दीपिका का हर लुक क्रेजी करने वाला होता है। इंडियन से लेकर वैस्टर्न तक हर ड्रेस में वो परफेक्ट लगती है।कान्स के रेड कारपेट पर मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची की ब्लैक एंड गोल्ड सीक्वेन साड़ी पहन दीपिका ने कहर बरपाया. एक्ट्रेस ने साड़ी लुक को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए इसे ड्रामेटिक टच दिया. दीपिका ने फंकी हेयर गोल्डन हेडबैंड के साथ हाईलाइट किया. ड्रामेटिक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, chandelier ईयरिंग्स, रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल हर रंग में रंगी।आलिया के हर लुक को फैंस ने काफी पसंद किया। गंगूबाई काठियावाड़ी फैंस को खूब पसंद आई है. वहीं इस फिल्म में आलिया के साड़ी लुक को भी खूब एडमायर किया गया, जिसके चलते आलिया इन दिनों कहीं भी विजिट कर रही हैं तो वो सिर्फ साड़ी पहने ही नजर आ रही हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…